गाजियाबाद में संभ्रांत परिवार के कपल की करतूत, लॉकर खुला मिला तो पार कर दिए 30 लाख रु के गहने
- पुलिस ने संभ्रात घर की महिला को एक लॉकर से गहने चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। महिला ने करीब दो महीने पहले अपने पति के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पति फिलहाल गिरफ्त से बाहर है।
गाजियाबाद के एक बैंक में अपना लॉकर देखने गए संभ्रांत परिवार के पति-पत्नी को वहां एक अन्य लॉकर खुला मिल गया, जिसके बाद उनकी नीयत खराब हो गई और उन्होंने उसमें रखी करीब 30 लाख रुपए की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। हालांकि मामला पुलिस तक पहुंच गया और करीब दो महीने बाद पुलिस भी उन तक पहुंच गई। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं पति फिलहाल फरार है। आरोपी पति-पत्नी का नाम नितिन गर्ग और प्रिया गर्ग है।
यह घटना बैंक ऑफ बडौदा की गाजियाबाद स्थित राज चौपला चौराहा ब्रांच में करीब दो महीने पहले हुई थी और इस चोरी के संबंध में 25 अक्टूबर को मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में शनिवार को आरोपी महिला प्रिया को सोने और चांदी के गहने चुराने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी ग्रामीण एनके तिवारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि करीब दो महीने बाद पुलिस ने शनिवार को आदर्श नगर कॉलोनी से चोरी की आरोपी प्रिया गर्ग को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी महिला का लॉकर भी उसी ब्रांच में है और पूछताछ के दौरान उसने पीड़िता के लॉकर से चोरी करने की बात कबूल कर ली।
आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि 'बैंक ऑफ बड़ौदा की मोदीनगर शाखा में ईशा गोयल के लॉकर के बगल में मेरा लॉकर है, जिसका संचालन मैं और मेरे पति नितिन गर्ग करते हैं। 19 अक्टूबर, 2024 को जब हम अपना लॉकर खोलने बैंक गए, तो देखा कि लॉकर नंबर बी-42 खुला पड़ा था।'
महिला ने आगे बताया, 'इसके बाद हमने उस लॉकर को खोलकर देखा तो उसके अंदर हमें सोने और चांदी के गहने रखे हुए दिखे। ऐसे में लालच की वजह से हम दोनों की नीयत खराब हो गई और हमने उस लॉकर में रखे सारे आभूषण चुरा लिए।'
पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार करते हुए उसकेे पास से लॉकर से चुराए गए 360 ग्राम से ज्यादा सोने के गहने और 1 किलोग्राम चांदी बरामद कर ली है। फिलहाल प्रिया को जेल भेज दिया गया है, जबकि उसका पति अभी फरार है।