बेटे की चाहत ने पहुंचाया हवालात, लाल किले से चार साल के बच्चे का किडनैप; इस वजह से फुटपाथ पर छोड़ा
दिल्ली पुलिस ने 46 साल की एक महिला को बच्चा चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। महिला ने पिछले हफ्ते लाल किले के पास फुटपाथ से चार साल के बच्चे का कथित तौर पर अपहरण किया था क्योंकि उसे एक बेटे की चाहत थी।
दिल्ली पुलिस ने 46 साल की एक महिला को बच्चा चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। महिला ने पिछले हफ्ते लाल किले के पास फुटपाथ से चार साल के बच्चे का कथित तौर पर अपहरण किया था। हालांकि महिला को जैसे ही पता चला कि वह दूसरे धर्म का है, उसने उसी दिन उसे छोड़ दिया। अपहरण के एक दिन बाद बच्चे को रेस्क्यू कर लिया गया।
डिप्टी पुलिस कमिश्नर (उत्तर) राजा बंथिया ने बताया कि पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर निवासी रचना देवी को 12 नवंबर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि उन्हें 7 नवंबर को दोपहर एक बजे अपहरण की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर लड़के की मां रुकसाना ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ परेड ग्राउंड के पास फुटपाथ पर रहती है। पुलिस अधिकारी ने बताया, 'पीड़िता ने बताया कि सुबह करीब 10.30 बजे वह सार्वजनिक शौचालय का इस्तेमाल करने गई थी और जब वह वापस लौटी तो उसका बेटा गायब था।'
अपहरण के आरोप में मामला दर्ज किया गया। 8 नवंबर को जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि शास्त्री पार्क स्थित एक ऑब्जर्वेशन होम में बच्चे को रखा गया है। पुलिस ने बताया कि इसके बाद बच्चे की काउंसलिंग की गई, मेडिकल जांच की गई और उसे उसकी मां को सौंप दिया गया। करीब 400 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पता चला कि आरोपी महिला काफी देर तक इलाके में घूमती रही और फिर उसने बच्चे को उठा लिया जब उसकी मां आसपास नहीं थी। इसके बाद वहां से चली गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया, 'उसके रूट का पता लगाने के दौरान एक फुटेज मिली, जिसमें वह बच्चे के साथ ऑटो-रिक्शा में बैठी दिख रही थी। ऑटो चालक का पता लगाया गया और उसने पुलिस को बताया कि उसने उसे सीलमपुर चौक पर छोड़ा था।' महिला की पहचान कर ली गई और 12 नवंबर को उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि उसकी दो बेटियां हैं और वह एक बेटा चाहती थी, लेकिन वह कंसीव नहीं कर पा रही थी। अधिकारी ने कहा, 'इसलिए उसने एक लड़के का अपहरण करने का फैसला किया। वह उसे घर ले आई। जब उसे एहसास हुआ कि वह उसके धर्म से अलग है तो उसने उसे शास्त्री पार्क की एक सड़क पर छोड़ दिया।'