आधार कार्ड देने के बहाने बुलाया, बंधक बनाकर खीचीं गंदी तस्वीरें; हनीट्रैप करने वाली महिला सहित 3 गिरफ्तार
गाजियाबाद में एक महिला और उसके तीन साथियों द्वारा मेरठ निवासी सिक्योरटी एजेंसी संचालक को हनी ट्रैप में फंसाने और 48 हजार रुपए लूटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गाजियाबाद में एक महिला और उसके तीन साथियों द्वारा मेरठ निवासी सिक्योरटी एजेंसी संचालक को हनी ट्रैप में फंसाने और 48 हजार रुपए लूटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
मेरठ के दिल्ली रोड निवासी एक व्यक्ति निजी सिक्योरटी एजेंसी का संचालन करते है। उन्होने बताया कि कई दिन पहले नौकरी की गुहार लेकर एक महिला आई थी। उसने अपना नाम आरती निवासी मोदीनगर बताया। नौकरी के लिए आधार कार्ड और अन्य कागज मांगने पर उसने घर आकर लेने की बात कही। आरोप है कि जब वह एक अक्तूबर को निवाड़ी रोड स्थित महिला के घर पर पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद तीन लोगों ने बंधक बनाकर उनका अश्लील वीडियो बना लिया। आरोपियों ने पीड़ित की जेब में रखे 49 हजार रुपए भी लूट लिए।
पैसे देने के बहाने बुलाकर किए गिरफ्तार
आरोपियों के चंगुल से छूटकर आरोपी मोदीनगर थाने पहुंचा और थानाप्रभारी को आपबीती सुनाई। इसके बाद पुलिस ने पैसे देने के बहाने आरोपियों को अपने पास बुलाया और तीन आरोपियों को दबोच लिया।
एक साल पहले भी एक व्यक्ति को फंसाया था
पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि एक साल पहले इस तरह एक व्यक्ति को फंसाया था। पुलिस के मुताबिक महिला के पति के मौत हो चुकी है। इसके बाद वह मोदीनगर में रह रही है। मोदीनगर के एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बतया कि सिक्योरटी एजेंसी संचालक को हनीट्रैप में फंसाने वाली आरती निवासी निवाड़ी रोड मोदीनगर और मेहराज चौधरी, वसी मोहम्मद निवासी गांव रसूलपुर धौलड़ी जिला मेरठ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छह हजार रुपए बरामद किए है। मुख्य आरोपी युसूफ निवासी धौलडी फरार हो गया। उसकी तलाश में पुलिस की पांच टीम दबिश दे रही हैं।