Hindi Newsएनसीआर न्यूज़will manish sisodia become deputy cm of delhi again aap leader reply

क्या दोबारा डिप्टी CM बनने जा रहे मनीष सिसोदिया, खुद दिया जवाब

कथित शराब घोटाले की वजह से 17 महीनों तक जेल में रहने के बाद आम आदमी पार्टी के दूसरे सबसे बड़े नेता मनीष सिसोदिया जमानत पर बाहर आ चुके हैं।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 Aug 2024 11:20 AM
share Share

कथित शराब घोटाले की वजह से 17 महीनों तक जेल में रहने के बाद आम आदमी पार्टी के दूसरे सबसे बड़े नेता मनीष सिसोदिया जमानत पर बाहर आ चुके हैं। उनकी रिहाई के बाद से सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या वह दोबारा दिल्ली सरकार में अपनी पुरानी भूमिका निभाएंगे या फिर उनकी जिम्मेदारी इस बार अलग होगी। अब खुद मनीष सिसोदिया ने इस सवाल का जवाब दिया है।

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि यह हो सकता है, लेकिन वह इसके लिए जल्दबाजी में नहीं है। सिसोदिया से जब पूछा गया कि क्या वह दिल्ली सरकार में डिप्टी सीएम के रूप में लौटने जा रहे हैं तो उन्होंने कहा, 'मुझे जेल से आए बस चार दिन हुए हैं। अरविंद केजरीवाल जल्द वापस आएंगे। जब अरविंद जी आएंगे तब मुख्यमंत्री और पार्टी का वरिष्ठ नेतृत्व तय करेंगे कि मुझे संगठन में रहना चाहिए या सरकार में।' उन्होंने कहा कि फिलहाल वह सबसे मुलाकातों में व्यस्त हैं।

सिसोदिया ने कहा, 'मैं कुछ भी करने को तैयार हूं। पार्टी के सभी नेता बहुत समझदार लोग हैं, मेरी अपनी अभी कोई व्यक्तिगत पसंद नहीं है। हो सकता है कि मैं एकाध महीने में आता तो सोचता कि जो छोड़कर गया था उसी को पकड़ लेता हूं लेकिन अभी मैं देख रहा हूं कि वो काम बहुत तेजी से चल रहे हैं, स्कूल के, मोहल्ला क्लीनिक के काम। ऐसी कोई चीज नहीं है कि मैं सरकार में नहीं बैठा तो यह काम नहीं हो रहा है।'

गौरतलब है कि सिसोदिया को कथित शराब घोटाले से जुड़े केस में पिछले साल 26 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। वह लगातार 17 महीनों तक जेल में बंद रहे। गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया दिल्ली के उपमुख्यमंत्री थे और 18 विभागों का जिम्मा संभाल रहे थे। जेल जाने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

सिसोदिया ने कहा कि गिरफ्तारी से पहले तक सोचा नहीं था कि जेल जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा, 'अंदर से विश्वास था कि राजनीति में लोग आरोप-प्रत्यारोप तो करते रहते हैं लेकिन कुछ तो आधार चाहिए गिरफ्तारी की।' सिसोदिया ने भरोसा जताया कि ट्रायल के दौरान केस खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रायल लंबा खींचने के लिए भारी-भरकम दस्तावेज बनाए गए हैं। आतंकवादियों और ड्रग माफिया की फंडिंग रोकने वाले कानून को नेताओं पर लगाया जा रहा है।

सिसोदिया ने कहा कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर वह खुश हैं। उन्होंने कहा कि इतनी मुश्किलों के बाद भी उनकी पार्टी बिखरी नहीं। सिसोदिया ने कहा, 'मैं जब से आया हूं देख रहा हूं कि कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है। मुझे देखकर गर्व हो रहा है अपने कार्यकर्ताओं, नेताओं, विधायकों, पार्षदों को। पिछले 8-10 साल में किसी को जरा सी ईडी की धमकी भी दी तो सरकारें गिर गईं, पार्टियां बिखर गईं। हमारी ना तो पार्टी टूटी ना सरकार बिखरी। सरकार काम करती रही। बहुत गर्व हो रहा है, सबका उत्साह देखकर मजा आ रहा है।' सिसोदिया ने कहा कि अकेले में तो मन में आशंकाएं आ भी जाती हैं, लेकिन जब वह बाहर आए हैं, जो थोड़ी आशंकाएं थीं, खत्म हो गईं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख