तुम्हारे बच्चों को मार डालूंगा, कोरियर से भेजी धमकी भरी चिट्ठी, रंगदारी में मांगे बिटकॉइन
अश्वनी शर्मा का आरोप है कि अब उन्हें दोबारा से कोरियर से एक चिट्ठी मिली है। इस बार उन्हें और उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी गई है।
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की सोसाइटी में रहने वाले व्यक्ति को धमकी भरी चिट्ठी भेज कर रंगदारी में बिटकॉइन मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित के मुताबिक पहली बार गेट पर चिट्ठी रखी मिली और अब कोरियर से चिट्ठी भेजी गई है। धमकी से दहशत में आए पीड़ित ने नंदग्राम थाने में केस दर्ज कराया है।
राजनगर एक्सटेंशन की वीवीआइपी ऐड्रेसेस सोसाइटी में रहने वाले अश्वनी शर्मा का कहना है कि 12 जुलाई को अज्ञात व्यक्ति ने उनके गेट पर एक लिफाफा रख दिया था। उन्होंने खोलकर देखा तो उसमें धमकी भरा खत था तथा साथ में एक कर कोड भी था। चिट्ठी में उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए जान बख्शने की एवज में बिटकॉइन की मांग की गई। अश्वनी शर्मा के मुताबिक उन्होंने सोचा कि किसी जानकार ने उनके साथ मजाक किया है लिहाजा उन्होंने पुलिस में शिकायत नहीं की हालांकि वह सचेत जरूर हो गए।
अश्वनी शर्मा का आरोप है कि अब उन्हें दोबारा से कोरियर के माध्यम से एक चिट्ठी मिली है। इस बार अज्ञात आरोपी द्वारा पहले से ज्यादा उग्र रूप में उन्हें और उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी गई है। अश्वनी शर्मा का कहना है कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जीवन का भय दिखाकर उनसे रंगदारी की मांग की जा रही है। चिट्ठियों से दो बार धमकी मिलने के चलते उनके परिवार दहशत में है। घटना के संबंध में पीड़ित ने सोमवार को नंदग्राम थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई।
सिटी डीसीपी राजेश कुमार ने कहा, पीड़ित की शिकायत के आधार पर नंदग्राम थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को ट्रेस करने के लिए पीड़ित के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और साथ ही कोरियर कंपनी से भी डिटेल मांगी जाएगी। घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।-