Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Wife murderer caught after 9 years, had absconded after stuffing the body in a plastic bag

9 साल बाद पकड़ा गया पत्नी का हत्यारा; प्लास्टिक बैग में लाश भरकर बेटी संग हुआ था फरार

  • घटना 2016 की है। आरोपी हत्या करके बेटी को लेकर फरार हो गया था। करीब 9 साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आया तो उसने सब कबूल करते हुए जुर्म की दास्तां सुनाई।

Ratan Gupta पीटीआई, नई दिल्लीMon, 10 March 2025 04:23 PM
share Share
Follow Us on
9 साल बाद पकड़ा गया पत्नी का हत्यारा; प्लास्टिक बैग में लाश भरकर बेटी संग हुआ था फरार

दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति को बिहार से गिरफ्तार किया है जो राजधानी के रनहोला इलाके में अपनी पत्नी की कथित तौर पर गला रेतकर हत्या करने के बाद नौ साल से फरार था। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर 25,000 रुपये का इनाम था और उसे भगोड़ा घोषित किया गया था। आरोपी ने गिरफ्त में आने के बाद बताया कि कैसे उसने पत्नी को मौत के घाट उतारा और बेटी को लेकर फरार हो गया।

पुलिस उपायुक्त आदित्य गौतम ने बताया कि सुनील कुमार को तलाशी अभियान के बाद बिहार के शेखपुरा से गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने बताया कि हत्या की यह घटना 18 अक्टूबर 2016 की है, जब रनहोला के एक कमरे में प्लास्टिक की बोरी में गला कटा हुआ एक महिला का शव मिला था। मकान मालिक को जब बंद कमरे से बदबू आने लगी तो उसने पुलिस को सूचना दी। गौतम ने बताया कि जांच के बाद सुनील की पहचान इस मामले में मुख्य संदिग्ध के रूप में हुई।

डीसीपी ने कहा कि अपराध के बाद सुनील अपनी चार साल की बेटी के साथ फरार हो गया था। बाद में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मामले की नए सिरे से जांच शुरू की। पुलिस की एक टीम ने अपराध स्थल का फिर से दौरा किया, कई गवाहों से पूछताछ की और व्यापक क्षेत्र जांच की।

तलाशी के दौरान वे बिहार पहुंचे, जहां संदिग्ध के छिपे होने की आशंका थी। डीसीपी ने बताया कि लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने सुनील को शेखपुरा से गिरफ्तार कर लिया और आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए उसे दिल्ली ले आई।

डीसीपी ने बताया कि उसके कबूलनामे के अनुसार, सुनील ने पीड़िता से शादी की थी, जिसके साथ उसका रिश्ता था। हालांकि, अक्सर होने वाले झगड़ों के कारण उनकी शादी में तनाव आ गया था। एक दिन गुस्से में आकर सुनील ने उसका गला काट दिया और फिर उसके शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की। हालांकि, वह घबराकर अपनी बेटी के साथ मौके से भाग गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।