दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को ही क्यों रखी गई वोटिंग, चुनाव आयोग ने बताई खास वजह
Delhi Assemble Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए मतदान 5 फरवरी यानी बुधवार को होगा और वोटों की काउंटिंग 8 फरवरी को होगी।
Delhi Assemble Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी। चुनावों का ऐलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव की तरह ही दिल्ली में भी बुधवार के दिन ही वोटिंग रखी गई है। उन्होंने हमने कहा, हमने जानबूझकर वोटिंग की तारीख 5 फरवरी यानी बुधवार के दिन रखी है। जैसे हमने महाराष्ट्र के लिए रखी थी।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, हमारा मानना है कि सभी को अपने मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा वोटों की काउंटिंग 8 फरवरी को होगी। मतगणना के बाद पूरी चुनाव प्रक्रिया 10 फरवरी तक पूरी हो जाएगी।
बुधवार को ही वोटिंग क्यों?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान करते समय चुनाव आयोग ने बताया था कि बुधवार को वोटिंग क्यों रखी गई। उन्होंने कहा था शहरी क्षेत्रों में मतदान के प्रति उदासीनता के मुद्दे को हैंडल करने के लिए बुधवार के दिन वोटिंग रखी गई। उन्होंने इस पर चिंता जताते हुए कहा था कि मतदान सप्ताह के मध्य में रखा गया है ताकी ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करें।
चुनाव आयोग ने कहा था, पिछले चुनावों में देखा गया है कि शहरी मतदाता वोटिंग वाले दिन को छुट्टी के रूप में देखते हैं और इस प्रक्रिया में शामिल नहीं होते। ऐसे में इस बार चुनाव सप्ताह के मध्य में रखे गए हैं। यही वजह है कि उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनावों का ऐलान करते हुए महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए वोटिंग की तारीख का ऐलान किया।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी है और नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी तक की जाएगी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार 20 जनवरी तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे।