आतिशी की तरह रोड शो नहीं, अलका लांबा ने अकेले किया नामांकन; क्या बताई वजह
- दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ आतिशी को उतारा है।
दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार अलका लांबा ने अकेले नामांकन किया है। इसके पीछे की वहज उन्होंने आतिशी के उस रोड शो को बताया है जो उन्होंने कल नामांकन दाखिल करने से पहले किया था। दरअसल कल आतिशी नामांकन दाखिल करने की दोपहर की समय सीमा से चूक गई थीं जिसके चलते वह नामांकन दाखिल नहीं कर पाई। इसके बाद उन्होंने आज यानी मंगलवार को नामांकन दाखिल करने का फैसला लिया था।
इसी पर अलका लांबा ने टिप्प्णी करते हए अकेले नामांकन का फैसला लिया था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर कहा, कल कालकाजी विधानसभा से AAP की उम्मीदवार और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जी जाम में फंसने के कारण नामांकन नहीं कर सकीं। जब दिल्ली की मुख्यमंत्री स्वयं ट्रैफिक जाम के कारण अपने काम नहीं कर पा रही हैं तो आम जन को पेश आने वाली तकलीफ का अंदाजा हम लगा सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा, इसीलिए आज मैंने बिना जनता को परेशान किए मेरे कुछ वकीलों के साथ बेहद साधारण ढंग से नामांकन करने का निर्णय किया है।
क्यों नामांकन दाखिल नहीं कर पाईं थीं आतिशी?
जानकारी के मुताबिक आतिशी को रोड शो के दौरान ही देरी हो गई थी जिसके चलते वह नामांकन दाखिल नहीं कर पाईं। आतिशी ने गिरि नगर स्थित एक गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के साथ एक रोडशो किया और फिर नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की ओर रवाना हुईं।
हालांकि, रोडशो में देरी होने के कारण वह नामांकन पत्र दाखिल किए बिना ही दोपहर तीन बजे अरविंद केजरीवाल समेत आप नेताओं के साथ निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मिलने के लिए आयोग के दफ्तर चली गईं। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र हर दिन दोपहर तीन बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं।
भाषा से इनपुट