Hindi Newsएनसीआर न्यूज़who maintains open gym equipment delhi police writes to mcd over 4 year child death

कौन करता है देखभाल? दिल्ली पुलिस का MCD से सवाल, ओपन जिम में गई थी 4 साल के बच्चे की जान

पश्चिमी दिल्ली के न्यू मोती नगर के ए-ब्लॉक स्थित पार्क में लगे ओपन जिम में खेलते हुए जिम उपकरण चार साल के बच्चे पर गिर गया। इससे बच्चे की मौत हो गई। अब इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को एक पत्र लिखा है।

Sneha Baluni नई दिल्ली। पीटीआईWed, 16 Oct 2024 09:25 AM
share Share
Follow Us on

पश्चिमी दिल्ली के न्यू मोती नगर के ए-ब्लॉक स्थित पार्क में लगे ओपन जिम में खेलते हुए जिम उपकरण चार साल के बच्चे पर गिर गया। इससे बच्चे की मौत हो गई। अब इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को एक पत्र लिखा है। पत्र में पुलिस ने पूछा है कि शहर के पार्कों में खुले जिम उपकरणों के रखरखाव की जिम्मेदारी किसकी है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमने एमसीडी को पत्र लिखकर पूछा है कि पार्कों में खुले जिम के उपकरणों की देखभाल कौन करता है। पुलिस जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आगे की कार्रवाई करेगी।' पुलिस के अनुसार, सोमवार को बच्चा मोती नगर ए ब्लॉक के एक पार्क में खेल रहा था, जिसमें एक खुला जिम है। इस दौरान एक उपकरण उसके सीने पर गिर गया, जिससे वह बेहोश हो गया।

बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे एक दिन पहले पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि अरविंद अपने परिवार के साथ न्यू मोती नगर इलाके में रहता था। उसके पिता संजय सऊदी अरब में मजदूरी करते हैं और उसकी मां गृहिणी है। 13 अक्तूबर को अरविंद अपने दोस्तों के साथ घर के पास बने पार्क में खेलने के लिए गया था। अरविंद खेलते हुए ओपन जिम पर चला गया। इस दौरान जिम का उपकरण उसके उपर गिर गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें