Hindi Newsएनसीआर न्यूज़When will odd even and work from home be implemented in Delhi What did Minister Gopal Rai say

दिल्ली में ऑड-इवन और वर्क फ्रॉम होम लागू करने पर क्या बोले मंत्री गोपाल राय

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता रविवार से गंभीर प्लस कैटेगरी में बनी हुई है। एक्यूआई लगातार 450 से ऊपर बना हुआ है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने ऑड-इवन लगाने और वर्क फ्रॉम होम करने से जुड़ी जानकारी दी।

Ratan Gupta पीटीआई, नई दिल्लीTue, 19 Nov 2024 02:59 PM
share Share

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राजधानी में ऑड-इवन लगाने और वर्क फ्रॉम होम करने से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहर के बिगड़ते हालात को देखते हुए जल्द ही इन मामलों पर फैसला लिया जाएगा। गोपाल राय ने कहा कि राजधानी में बच्चे, बुजुर्ग सहित अन्य लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति के लिए हमें गहरा अफसोस है।

मंत्री गोपाल राय ने क्या बताया

राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता रविवार से गंभीर प्लस कैटेगरी में बनी हुई है। एक्यूआई लेवल लगातार 450 से ऊपर बना हुआ है। घर से काम करने के उपायों और ऑड इवन को लागू करने से जुड़े मामले में राय ने कहा कि हम इस पर जल्द निर्णय लेंगे। मंत्री ने बताया कि ग्रैप-4 के तहत हमने कई प्रतिबंधों को लागू किया हुआ है। मंत्री ने कहा कि अगर यह विश्लेषण सकारात्मक परिणाम दिखाता है तो हम उसी के हिसाब से आगे के फैसलें लेंगे।

मौजूदा हालात को बताया मेडिकल इमरजेंसी

मौजूदा स्थिति को मेडिकल इमरजेंसी बताते हुए राय ने सामूहिक कार्रवाई की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह मेडिकल इमरजेंसी का समय है और हम सभी को मिलकर इस स्थिति से निपटने की जरूरत है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता के खराब होते हालातों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने भी जिम्मेदार लोगों को फटकार लगाई है। स्कूलों में कक्षाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है। आज सुप्रीम कोर्ट ने विकल्प दिया है कि वकील वर्चुअल माध्यम से सुनवाई कर सकते हैं।

बड़े वाहनों के आवागमन पर लगाया बैन

पर्यावरण मंत्री ने बताया कि हमने BS-3 और BS-4 के डीज़ल वाहनों को दिल्ली में आने से रोक दिया है। शटल बस सेवा शुरू कर दी गई और मेट्रो के फेरे भी बढ़ा दिए गए हैं। छोटे और बड़े मालवाहक वाहनों को बैन कर दिया गया। बाहर से आने वाले बड़े वाहनों के लिए भी यही किया गया है। दप्तर के समय को भी बदल दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें