Hindi Newsएनसीआर न्यूज़we will kill lawrence bishnoi after bail says karni sena chief

लॉरेंस बिश्नोई जेल से निकलते ही ठोक दिया जाएगा; गैंगस्टर को किसने दे डाली ऐसी धमकी

जिस लॉरेंस बिश्नोई के नाम से ऐक्टर सलमान खान से लेकर सांसद पप्पू यादव तक को धमकियां मिल रही हैं, जेल में बंद उस गैंगस्टर के खात्मे की ही धमकी दे दी गई है। लॉरेंस बिश्नोई को धमकी देने की यह हिम्मत की है, क्षत्रिय करणी सेना के प्रमुख राज शेखावत ने।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 Nov 2024 10:43 AM
share Share

जिस लॉरेंस बिश्नोई के नाम से ऐक्टर सलमान खान से लेकर सांसद पप्पू यादव तक को धमकियां मिल रही हैं, जेल में बंद उस गैंगस्टर के खात्मे की ही धमकी दे दी गई है। लॉरेंस बिश्नोई को धमकी देने की यह हिम्मत की है, क्षत्रिय करणी सेना के प्रमुख राज शेखावत ने। वही राज शेखावत जिन्होंने हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर या हत्या पर 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए के इनाम की घोषणा की थी। शेखावत ने कहा है कि लॉरेंस बिश्नोई के जेल से निकलते ही ठोक दिया जाएगा।

राज शेखवात ने एक दिन पहले एक वीडियो के जरिए लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ एक हेल्पलाइन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यदि किसी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलती है तो वह सुरक्षा देंगे और गुर्गों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। 'लाइव हिन्दुस्तान' ने जब इस घोषणा को लेकर राज शेखावत से फोन पर बातचीत की तो उन्होंने गैंगस्टर को ठोक देने की धमकी दे डाली।

करणी सेना के नेता ने कहा, 'राज शेखावत डरता है तो सिर्फ महादेव से, परमात्मा से। लॉरेंस से क्यों डरे। वह है क्या? वह कायर है। जेल में 12 साल से बंद है। जमानत पर निकलता नहीं है। उसे डर है कि निकला तो ठोक दिया जाएगा। और ठोका जाएगा। जिस दिन निकलेगा हम ठोक देंगे। नहीं ठोका तो मेरा नाम नहीं राज शेखावत। उसका गैंग गंदगी है साफ करना जरूरी है।'

कौन ठोकेगा? यह पूछे जाने पर शेखावत ने कहा, 'हम ही ठोकेंगे, मैं भी रहूंगा उसमें। हमारे योद्धा रहेंगे। हम तो तैयार बैठे हैं, निकल तो सही। वह आतंकवादी है, जिस दिन जेल से निकला हम ठोकेंगे। जिसको बचाना है बचा लो। उसने हमारे समाज का अनमोल रत्न (सुखदेव गोगामेड़ी) मारा है, उसे कैसे बख्श देंगे। हम उस गैंग को नहीं छोड़ेंगे। हम एक भी ऐसे व्यक्ति को नहीं छोड़ेंगे जो गोगामेड़ी जी की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं। पूरे देश में हमारा संगठन है।' गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद है।

राज शेखावत का कहना है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही राजस्थान में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की थी और इसका वह बदला लेना चाहते हैं। शेखावत ने लॉरेंस के सिर पर 1 करोड़ 11 लाख रुपए का इनाम भी रखा है। उन्होंने कहा है कि यदि कोई पुलिसकर्मी या जेल में बंद कोई कैदी लॉरेंस की हत्या कर देता है तो उसे यह राशि दी जाएगी और उसके परिवार का जीवनभर खर्च करणी सेना की ओर से उठाया जाएगा। शेखावत ने कहा कि वह अपने बयानों पर अब भी कायम हैं और पीछे नहीं हटने वाले।

अगला लेखऐप पर पढ़ें