Hindi Newsएनसीआर न्यूज़we want training to fight with enemy says aimim leader

हमें भी ट्रेनिंग देकर दुश्मन से मुकाबले का मौका दिया जाए; अब AIMIM नेता की मांग

बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव जहां पायलट के रूप में सेवा देना चाहते थे तो AIMIM के नेता ने भी सरकार से शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग और दुश्मन से लड़ने का मौका दिए जाने की मांग की है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 11 May 2025 11:07 AM
share Share
Follow Us on
हमें भी ट्रेनिंग देकर दुश्मन से मुकाबले का मौका दिया जाए; अब AIMIM नेता की मांग

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए जिस तरह पूरा देश एकजुट होकर खड़ा हो गया उसने दुनिया के सामने भारत की ताकत को पेश किया है। फौजी ही नहीं आम नागरिक और यहां तक कि नेता भी दहशतगर्दी को पालने वाले पड़ोसी से लड़ने को तैयार हो गए। बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव जहां पायलट के रूप में सेवा देना चाहते थे तो ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेदादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता ने भी सरकार से शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग और दुश्मन से लड़ने का मौका दिए जाने की मांग की है।

एआईएमआईएम के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई ने दिल्ली में सिविल डिफेंस फोर्स बनाने की मांग की। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'एक नागरिक के रूप में मैं भी देश के लिए सर्वोच्च बलिदान के लिए तैयार हूं। चंडीगढ़ की तर्ज पर दिल्ली में भी सिविल डिफेंस फोर्स बनाया जाए। शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग के बाद हमें भी देश के लिए दुश्मन मुल्क से मुकाबला करने का मौका दिया जाए।' उन्होंने भारतीय सेना को टैग करके कहा कि इमरजेंसी के दौरान नागरिकों के लिए कोई ऐसी व्यवस्था हो तो कृपया बताएं।

शोएब जमई ने इससे पहले यह भी कहा था कि भारत के मुसलमानों को 15 मिनट के लिए सत्ता सौंप दी जाए तो पूरे पाकिस्तान को नेस्तानाबूद कर दिया जाएगा। एआईएमआईएम असदुद्दीन ओवैसी भी पाकिस्तान के खिलाफ संघर्ष के दौरान सरकार के साथ मजबूती से खड़े नजर आए। उन्होंने पाकिस्तान को भी खूब आईना दिखाया। ओवैसी के वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहे हैं। यहां तक कि भाजपा समर्थक भी ओवैसी की तारीफ करते नजर आए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें