Hindi Newsएनसीआर न्यूज़water taxi will start in yamuna ncrpb proposed project

यमुना में चलेगी वाटर टैक्सी, दिल्ली से नोएडा तक कहां-कहां होगा स्टॉप; जान लें रूट

  • एनसीआर प्लानिंग बोर्ड यमुना में वाटर टैक्सी चलाने की योजना बना रहा है। इसके लिए एक बोर्ड ने एनसीआर के अंतर्गत आने वाले राज्यों के सचिवों से मीटिंग में यह प्रस्ताव रखा है। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीSun, 23 Feb 2025 11:12 AM
share Share
Follow Us on
यमुना में चलेगी वाटर टैक्सी, दिल्ली से नोएडा तक कहां-कहां होगा स्टॉप; जान लें रूट

एनसीआर प्लानिंग बोर्ड यमुना में वाटर टैक्सी चलाने की योजना बना रहा है। इसके लिए एक बोर्ड ने एनसीआर के अंतर्गत आने वाले राज्यों के सचिवों से मीटिंग में यह प्रस्ताव रखा है। बोर्ड के अनुसार, दिल्ली से नोएडा तक चलने वाली इस वाटर टैक्सी का रूट मदनपुर खादर से लेकर आईटीओ तक वाटर टैक्सी स्टेशन बनाए जाएंगे। आइए जानते हैं वाटर टैक्सी के लिए प्लानिंग बोर्ड ने यमुना के किनारे कहां-कहां स्टेशन बनाने का प्रस्ताव रखा है और इसका रूट क्या होगा...

कहां-कहां बनेगा वाटर बोट स्टेशन

एनसीआर प्लानिंग बोर्ड के अनुसार, दिल्ली के मदनपुर खादर, फिल्म सिटी, निजामुद्दीन और आईटीओ तक वाटर टैक्सी के लिए स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके लिए अंतर्देशीय जल परिवहन विभाग को प्रस्ताव दिया गया है। इसके तहत यमुना में 20-25 सवारियों को लेकर वाटर टैक्सी एक जगह से दूसरी जगह तक जाएगी। इससे एनसीआर में जल परिवहन को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटन भी बढ़ेगा।

मीटिंग के दौरान हुई बातचीत के बारे में एक अधिकारी ने बताया कि यमुना में वाटर टैक्सी चलाने के लिए 1-1.2 मीटर वाटर लेवल की जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में यमुना नदी पर वाटर टैक्सी के लिए ना सिर्फ रिवर फ्रंट बनवाने की जरूरत है बल्कि परिवहन और टूरिज्म के लिए भी इसे सहज बनाने की जरूरत पड़ेगी। इसपर बात करते हुए अधिकारी ने बताया कि वाटर टैक्सी शुरू करने से पहले दिल्ली से लेकर नोएडा तक पानी का सर्वे और उसके ट्रैफिक का अध्ययन करना होगा। अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में 20-25 सवारियों वाली वाटर बोट चलाने की योजना है। इसके लिए दिल्ली सरकार से भी बातचीत चल रही है।

दिल्ली में चुनावों के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने यमुना नदी को साफ करने का वादा किया था। इस प्रोजेक्ट के प्रस्ताव को नदी को साफ करने के वादे की ओर पहले कदम की तरह देखा जा रहा है। दिल्ली की यमुना नदी में वाटर टैक्सी चलाने के प्रोजेक्ट से नदी की साफ-सफाई भी हो जाएगी। इसको लेकर एनसीआरपीबी ने आईडब्ल्यूएआई से इस प्रोजेक्ट की डिटेल्स मांगी हैं। इसमें काम, डीपीआर की मांग भी की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें