दिल्ली के कई इलाकों में बंद रहेगी पानी की सप्लाई, DJB ने बताई वजह; कब होगा चालू
- बुधवार को दिल्ली के कई इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। इस दौरान दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से मरम्मत कार्य जारी रहेगा। लोगों को जरूरतभर का पानी मुहैय्या करवाने के लिए बोर्ड ने व्यवस्था करने के लिए कहा है। सप्लाई चालू करने का समय भी बोर्ड ने बताया है।
दिल्ली के कई इलाकों के लिए बुरी खबर सामने आई है। दिल्ली के बाहरी उत्तरी जिले के कुछ इलाकों में मरम्मत कार्य की वजह से बुधवार को सुबह 10 बजे से अगले 18 घंटों तक पानी नहीं आएगा। दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि इलाके में मरम्मत कार्यों की वजह से पानी की समस्या होगी। 18 घंटों तक पानी सप्लाई रुकने के कारण लोगों को जरूरतभर का पानी उपलब्ध करवाने के लिए टैंकरों की व्यवस्था की जाएगी। हालांकि, 17 अक्टूबर को सुबह 4 बजे से पानी की सप्लाई दोबारा चालू हो जाएगी।
कहां-कहां नहीं आएगा पानी
डीजेबी द्वारा जारी बयान में कहा गया कि मरम्मत कार्य की वजह से बवाना गांव और उसके आसपास की कॉलोनियों, सुल्तानपुर डबास गांव, पुठ खुर्द गांव, बरवाला गांव, माजरा डबास गांव, चांदपुर गांव, वार्ड 35 के तहत कंजवाला और वार्ड 36 के रानी खेड़ा और आसपास के इलाके प्रभावित होंगे। इस दौरान इन इलाकों के लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा। हालांकि, डीजेबी की तरफ से इलाके के लोगों के लिए पानी की व्यवस्था का दावा किया जा रहा है।
डीजेबी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बवाना जल संयंत्र से निकलने वाली 1000 मिमी व्यास वाली बवाना जल मुख्य लाइन में इंटरकनेक्शन कार्य के कारण, 16 अक्टूबर की सुबह (सुबह 10 बजे) से 17 अक्टूबर को तड़के (सुबह 4 बजे) तक, यानी बवाना क्षेत्र के कमांड क्षेत्रों में 18 घंटे तक जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।
डीजेबी ने कहा कि निवासियों को सलाह दी जाती है कि वे जलापूर्ति बाधित रहने के दौरान किसी परेशानी से बचने के लिए अपनी आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडारण पहले से कर लें और पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करें। बयान के अनुसार, डीजेबी हेल्पलाइन या केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से मांग पर पानी के टैंकर उपलब्ध होंगे।