Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Water supply to be disrupted for 12 hrs in parts of Gurugram on Friday

गुरुग्राम के 20 से ज्यादा इलाकों में शुक्रवार को नहीं आएगा पानी, चेक करें अपनी कॉलोनी का नाम

  • गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण शुक्रवार को होने वाले जलसंकट को देखते हुए नागरिकों को पानी का उचित भंडारण करने और इसे बर्बाद न करने की सलाह दी है।

Sourabh Jain पीटीआई, गुरुग्रामThu, 21 Nov 2024 10:35 PM
share Share

गुरुग्राम के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को 12 घंटों तक पानी की आपूर्ति नहीं होगी। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इस बारे में एक अधिकारी ने बताया कि मरम्मत कार्य के कारण गुरुग्राम के बीस से ज्यादा इलाकों में 22 नवंबर को सुबह 10 बजे से लेकर रात 10 बजे तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।

अधिकारी ने बताया कि कि कादीपुर चौक पर मास्टर पाइपलाइन की मरम्मत के कारण शुक्रवार को बसई जल शोधन संयंत्र और सेक्टर 16 बूस्टिंग स्टेशन से 12 घंटे तक आपूर्ति बंद रहेगी, जिसके चलते लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा।

इस बारे में जीएमडीए की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि, '22 नवंबर को शहर के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी, जिनमें बसई, कादीपुर, सिरहोल, चकरपुर, नाथूपुर, सिकंदरपुर गांव समेत हंस एन्क्लेव, सेक्टर 10ए, 37, 34, 14, 16, 17, 18 और 15 तथा डीएलएफ फेज 1 से 4 के अलावा अन्य स्थान शामिल हैं।'

इसके अलावा अधिसूचना में यह भी बताया गया है कि इन स्थानों के अलावा साइबर सिटी, उद्योग विहार फेज-I, II, III, IV और V, साउथ सिटी-I, सुशांत लोक-II और एमजी रोड, सूर्य विहार (डूंडाहेड़ा) में भी पानी की आपूर्ति नहीं होगी।

जीएमडीए ने नागरिकों को पानी की परेशानी और सूखे की स्थिति से बचने के लिए पानी का उचित भंडारण करने और इसे बर्बाद न करने की सलाह दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें