Hindi Newsएनसीआर न्यूज़water shortage during diwali in many delhi areas respite likely by weekend djb appeal to people

दिल्ली के कई इलाकों में दिवाली पर नहीं आएगा पानी, एक हफ्ते रहेगी दिक्कत; जल बोर्ड ने क्या दी सलाह

Water Shortage: दिल्ली की यमुना नदी में कई जगह जहरीला झाग नजर आ रहा है। इसकी वजह से कई लोगों को दिवाली पर पानी की किल्लत झेलनी पड़ सकती है। नदी में प्रदूषण के स्तर के कारण दिल्ली के कई हिस्सों में पानी की कमी हो गई है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 Oct 2024 12:34 PM
share Share

दिल्ली की यमुना नदी में कई जगह जहरीला झाग नजर आ रहा है। इसकी वजह से कई लोगों को दिवाली पर पानी की किल्लत झेलनी पड़ सकती है। नदी में प्रदूषण के स्तर के कारण दिल्ली के कई हिस्सों में पानी की कमी हो गई है। दिवाली के दौरान लोगों को इससे राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, यमुना नदी में मौजूद हाई अमोनिया कंटेट की वजह से एक नवंबर तक पूर्वी, उत्तर-पूर्व और दक्षिण दिल्ली में पानी की कटौती हो सकती है।

अपर गंगा नहर के रखरखाव के लिए बंद होने के कारण, भागीरथी और सोनिया विहार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट मांग को पूरा करने की जद्दोजहद कर रहे हैं। पानी के उत्पादन में 30 प्रतिशत की कमी आई है। राजधानी के एक निवासी ने बताया कि 22 अक्टूबर से उनके घरों में पानी का दबाव कम है या फिर बिल्कुल नहीं है। एक शख्स ने एनडीटीवी से कहा, 'हर सुबह यह अनिश्चितता बनी रहती है कि कब पानी आएगा और कब चला जाएगा। हमारे टैंक भरेंगे या नहीं। हमें नहीं पता कि स्थिति कब सामान्य होगी।'

शख्स के अनुसार, अधिकारियों ने उन्हें शॉर्ट नोटिस में पानी की कमी के बारे में सूचित किया। उन्होंने कहा, '23 तारीख की सुबह, हमें पानी की कमी को लेकर कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने (अधिकारियों ने) हमें बताया कि सुबह 10 बजे से हमें पानी नहीं मिलेगा, लेकिन हमें उस दिन सुबह 6 बजे से ही पानी नहीं मिला। हमें पड़ोस के लेवल पर पता होना चाहिए। क्योंकि अगर आप सिर्फ यह कहते हैं कि एक नवंबर तक समस्या हो सकती है, तो हमें एक हफ्ते तक यह नहीं पता चलेगा कि हमारे पानी की स्थिति क्या होगी। यह स्वीकार्य नहीं है। दिल्ली जल बोर्ड को पहले से सूचित करना चाहिए।'

स्थिति को देखते हुए, दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों को सलाह दी है कि वे अपनी जरूरत के हिसाब से पहले से ही पर्याप्त मात्रा में पानी को स्टोर करके रख लें और पानी का विवेकपूर्ण तरीके से इस्तेमाल करें। जरूरत होने पर बोर्ड की हेल्पलाइन या सेंट्रल कंट्रोल बोर्ड में कॉल करके पानी के टैंकर मंगवाए जा सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें