Hindi Newsएनसीआर न्यूज़was abusing girl in front of everyone boy who beat up uncle in delhi metro posted instagram story

सभी के सामने लड़की को दे रहा था गाली; दिल्ली मेट्रो में अंकल को पीटने वाले लड़के ने पोस्ट की इंस्टा स्टोरी

  • अभिजीत ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए स्टोरी में लिखा, ‘मैंने यह वीडियो आज सुबह देखा और अब मैं आप सभी को समाज की सच्चाई बताना चाहता हूं। यह कल की घटना है और मैं ही था जो सबसे पहले इस अंकल को पीटा था।'

Devesh Mishra लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 2 Oct 2024 10:24 AM
share Share

सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो लड़के एक शख्स को कई थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे हैं। बताया गया कि शख्स के गाली-गलौज करने के बाद लड़कों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। वीडियो में दोनों लड़कों के साथ दरवाजे के पास एक युवती भी खड़ी नजर आई। इस मामले में अब शख्स को पीटने वाले एक लड़के ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर अपना पक्ष रखा है। युवक की पहचान अभिजीत भट्ट के रूप में हुई है।

सभी के सामने लड़की को दे रहा था गाली

अभिजीत ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए स्टोरी में लिखा, 'मैंने यह वीडियो आज सुबह देखा और अब मैं आप सभी को समाज की सच्चाई बताना चाहता हूं। यह कल की घटना है और मैं ही था जो सबसे पहले इस अंकल को पीटा था। उसने एक लड़की को सभी के सामने गाली दिया था। बावजूद वहां खड़े किसी भी शख्स ने उसे कुछ नहीं बोला। इसके बाद मुझे जो करना चाहिए था, मैंने किया। मैं कभी भी हिंसा का समर्थन नहीं करता हूं लेकिन हमारा समाज औरतों के लिए बिलकुल सुरक्षित नहीं है।'

वायरल वीडियो में क्या

दरअसल, मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो में दो लड़के और एक अंकल बहसबाजी करते नजर आए। हालांकि वो क्या बोल रहे हैं यह पूरी तरह साफ-साफ सुनाई नहीं दे रहा है। अचानक एक लड़का शख्स को एक जोरदार थप्पड़ जड़ता है। इसके बाद वहां खड़ा दूसरा लड़का उसे दो थप्पड़ मारता है। दरवाजे के पास खड़ी युवती उन्हें रोकने की कोशिश करती नजर आती है। वीडियो में लड़का आगे कहता है कि 'तुमने मेरे सामने गाली दी।' इसपर शख्स कहता है कि 'गाली दी तो तुम हाथ उठा दोगे?' ऐसे में अब अंकल को थप्पड़ मारने वाले लड़के ने अपना पक्ष रखा है। उसका कहना है कि अंकल वहां मौजूद लड़की को सभी के सामने गाली दे रहे थे। हालांकि 'लाइव हिन्दुस्तान' वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें