Hindi Newsएनसीआर न्यूज़wait of 14 years will end 600 buyers of rg luxury homes in greater noida will soon get flats

14 सालों का इंतजार होगा खत्म, ग्रेटर नोएडा में आरजी होम्स के 600 खरीदारों को जल्द मिलेंगे फ्लैट

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के आरजी लग्जरी होम प्रोजेक्ट में फंसे 600 खरीदारों को जल्द फ्लैट पर कब्जा मिल जाएगा। ग्रेनो प्राधिकरण ने प्रोजेक्ट के सात टॉवर में बने फ्लैट के लिए ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट (ओसी) जारी कर दिया।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाFri, 27 Dec 2024 07:56 AM
share Share
Follow Us on

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के आरजी लग्जरी होम प्रोजेक्ट में फंसे 600 खरीदारों को जल्द फ्लैट पर कब्जा मिल जाएगा। ग्रेनो प्राधिकरण ने प्रोजेक्ट के सात टॉवर में बने फ्लैट के लिए ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट (ओसी) जारी कर दिया। दिवालिया प्रक्रिया में होने के बावजूद सात टावरों का ओसी जारी होने से खरीदारों से फ्लैट मिलने की उम्मीद जगी है। परियोजना में करीब 14 वर्षों से खरीदार फ्लैट मिलने के इंतजार में है।

जानकारी के मुताबिक यह प्रोजेक्ट लंबे समय से दिवालिया प्रक्रिया में है। परियोजना का निर्माण एनसीएलटी से नियुक्त अंतरिम समाधान पेशेवर (आईआरपी) की निगरानी में जारी हैं। दावा है कि बाकी खरीदारों को अगले वर्ष कब्जा दिया जाएगा। सेक्टर 16 बी स्थित आरजी लग्जरी होम्स प्रोजेक्ट का निर्माण वर्ष 2010 में शुरू हुआ था। बिल्डर ने तीन वर्षों में कब्जा देने का वादा किया था, लेकिन वादा पूरा नहीं कर सका।

पहले चरण के नौ टावर में 1918 फ्लैटों का निर्माण होना था। निर्माण पूरा नहीं होने पर खरीदारों ने एनसीएलटी का दरवाजा खटखटाया। एनसीएलटी के आदेश के बाद अक्तूबर, 2021 में आईआरपी की निगरानी में बिल्डर ने प्रोजेक्ट का निर्माण शुरू किया।पिछले वर्ष चार टावर ए, बी, सी और एम का निर्माण पूरा हो गया। प्राधिकरण ने फरवरी, 2024 में इन चारों टावरों में बने 854 फ्लैट की ओसी जारी की थी।

वहीं अब तीन और टावर में 600 फ्लैट का निर्माण भी पूरा हो गया हैं। प्राधिकरण ने इनका ओसी भी जारी कर दिया हैं। आईआरपी मनोज कुलश्रेष्ठ का कहना है कि एनसीएलटी में प्रोजेक्ट के पहुंचने के कारण तय समय में इसका समाधान करना एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन अब 1454 फ्लैटों का निर्माण पूरा हो चुका हैं।

एक वर्ष में कब्जा देने का दावा

प्रोजेक्ट के फेज वन में 1918 खरीदार हैं। इनमें से 1454 खरीदारों के घर मिलने का रास्ता साफ हो गया है, लेकिन 454 खरीदार अभी भी बाकी हैं। इन्हें फ्लैट पर कब्जा मिलने में एक वर्ष का और इंतजार करना पड़ सकता है। आरजी ग्रुप के निदेशक हिमांशु गर्ग ने दावा किया है कि शेष दो टावर में निर्माण कार्य तेजी से चल रहा हैं। जल्दी ही निर्माण पूरा कर शेष खरीदारों को भी कब्जा दिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें