Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Virendra Sachdeva showed gold plated toilet seat and wash basin, said- truth of Kejriwal

सचदेवा ने दिखाई गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट्स की फोटोज, बोले- यही लगी थीं केजरीवाल के शीशमहल में

  • वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, दिल्ली की जनता की गाढ़ी कमाई को अपने भ्रष्टाचार से लील जाने वाला यह है वो दिल्ली का कट्टर भ्रष्टाचारी लाल, जो कभी खुद को दिल्ली का, तो कभी हरियाणा का लाल कहता है। यह है उसका सच।

Sourabh Jain एएनआई, नई दिल्लीWed, 20 Nov 2024 03:09 PM
share Share

दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने सोने की परत वाली वॉश बेसिन और टॉयलेट सीट की फोटो दिखाते हुए आरोप लगाया कि ये वही आलीशान बाथ फिटिंग्स हैं, जिन्हें पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएम रहते हुए सरकारी आवास में लगवाया था। सचदेवा ने कहा कि खुद को कट्टर ईमानदार बताने वाले केजरीवाल का असली सच यही है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इस मुद्दे को लेकर गुरुवार सुबह केजरीवाल के आवास का घेराव करेंगे और उनसे उनकी काली कमाई का हिसाब पूछेंगे।

केजरीवाल को बताया कट्टर भ्रष्टाचारी लाल

प्रेस कॉन्फ्रेंस में दो तस्वीरें दिखाते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘जिस टॉयलेट सीट और वॉश बेसिन की चर्चा बार-बार हो रही है, ये है वो गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट, जिसमें सोना लगा हुआ है वहां से लापता है। यह है अरविंद केजरीवाल का चरित्र। PWD कह रही है कि ऐसी 12 सीटें वहां से गायब हैं। और यह है वो वॉश बेसिन इसमें भी सोने की परत चढ़ी हुई है। दिल्ली की जनता की गाढ़ी कमाई को अपने भ्रष्टाचार से लील जाने वाला यह है वो दिल्ली का कट्टर भ्रष्टाचारी लाल, जो अपने आप को कभी दिल्ली का, तो कभी हरियाणा का लाल कहता है। यह है उसका सच।’

'ये हलाल की नहीं दलाली की कमाई का पैसा'

आगे सचदेवा ने कहा, 'करते रहिए वादे अरविंद केजरीवाल जनता के बीच जाकर, लेकिन ये टॉयलेट सीट और वॉश बेसिन जो सोने की आपने लगाई थी, उसका पैसा कहां से आया था, उसका तो आपको जवाब देना पड़ेगा। क्योंकि ये हलाल की कमाई तो है नहीं। ये दलाली की कमाई का पैसा है। ये दिल्ली की जनता से की गई नमक हरामी की कमाई है, जिसे आपने अपनी अय्याशी पर खर्च किया। परिवर्तन करने आए थे, ये है आपका परिवर्तन। कहां गया वो सामान, किससे आया कुछ पता नहीं।'

सचदेवा बोले- सामने आएं अरविंद केजरीवाल

इसके बाद टॉयलेट सीट के साथ लगे पाइप का फोटो दिखाते हुए सचदेवा ने कहा, 'ये पाइप ही देख लीजिएगा, ये भी सोने के हैं। अब आएं केजरीवाल सामने, अपने प्यादों को मत भेजना। दिल्ली की जनता इसका हिसाब मांग रही है। दिल्ली की जनता के साथ मिलकर भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता इस काली कमाई का हिसाब मांगेगा।'

गुरुवार सुबह करेंगे केजरीवाल के घर का घेराव

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'कल सुबह अरविंद केजरीवाल के घर का घेराव करेंगे। कहां गया वो सारा सामान, कहां से आया, किससे दलाली खाई, सारी जो इंवेन्ट्री पीडब्ल्यूडी बता रही है, कि हमने दिया था इनको, तुम्हारे पास कहां से आया, हिसाब देना होगा आपको, भ्रष्टाचारी अरविंद केजरीवाल आपने शपथ लेकर दिल्ली के संवैधानिक पद को कलंकित करने का काम किया है और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कल आपके घर का घेराव करेंगे और आपसे हिसाब मांगेंगे।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें