Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Vijendra Gupta elected speaker of delhi assembly

दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष बने विजेंद्र गुप्ता, CM रेखा गुप्ता ने रखा प्रस्ताव

  • विजेंद्र गुप्ता के निर्वाचन को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और रविंद्र इंद्राज ने प्रस्ताव रखा जिसका प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा ने समर्थन किया।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 24 Feb 2025 02:47 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष बने विजेंद्र गुप्ता, CM रेखा गुप्ता ने रखा प्रस्ताव

रोहिणी से भाजपा विधायक जितेंद्र सिंह गुप्ता को दिल्ली विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया। वह आठवीं विधानसभा की नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष होंगे। उनके निर्वाचन को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और रविंद्र इंद्राज ने प्रस्ताव रखा जिसका प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा ने समर्थन किया।

रेखा गुप्ता ने क्या कहा

सीएम रेखा गुप्ता ने विजेंद्र गु्प्ता को बधाई देते हुए कहा, आपका अनुभव और ज्ञान इस सदन के काम आएगा। उन्होंने कहा, विजेंद्र गुप्ता ने बहुत संघर्ष किया है। नेता प्रतिपक्ष रहने के दौरान कई बार बहुत बुरे व्यवहार का सामना करना पड़ा। कई बार आपको उठाकर बाहर कर दिया जाता था लेकिन आपके नेतृत्व में ऐसी स्थिति ना आए और आप नियमों का पालन करते हुए सदन को चलाएंगे।

बधाई देने खड़ी हुईं आतिशी और कर दिया हंगामा

विजेंद्र गुप्ता के स्पीकर बनने के बाद आतिशी भी बधाई देने को खड़ी हुई। लेकिन फिर उन्होंने सीएम ऑफिस से भगत सिंह और आंबेडकर की तस्वीर हटाने का आरोप लगा दिया जिससे विजेंद्र गुप्ता बिफर पड़े और आतिशी को फटकार लगा दी

नवगठित दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र सोमवार को शुरू हुआ। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 26 सालों के बाद सत्ता में वापसी हुई और उसके विधायक सदन में विधानसभा अध्यक्ष के आसन के दाहिने ओर बैठे।

सत्र शुरू होने से पहले राज निवास में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली को ‘प्रोटेम स्पीकर’ (अस्थायी विधानसभा अध्यक्ष) के रूप में शपथ दिलाई।सबसे वरिष्ठ विधायक होने के नाते लवली सभी नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण की देखरेख करेंगे। सबसे पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शपथ ली। फिर उनके मंत्रिमंडल के छह मंत्रियों ने शपथ ली और फिर शेष विधायकों ने शपथ ली।

अगला लेखऐप पर पढ़ें