Hindi Newsएनसीआर न्यूज़vijay nair bail by supreme court aap says truth can be troubled but not defeated

गुब्बारा फूट गया; विजय नायर और बिभव कुमार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर क्या बोली AAP?

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के कथित शराब 'घोटाले' से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में AAP के पूर्व संचार प्रभारी विजय नायर को जमानत दे दी। विजय नायर को जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने कहा- सत्यमेव जयते... विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट...

गुब्बारा फूट गया; विजय नायर और बिभव कुमार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर क्या बोली AAP?
Krishna Bihari Singh भाषा, नई दिल्लीMon, 2 Sep 2024 12:40 PM
हमें फॉलो करें

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली के कथित शराब 'घोटाले' से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में AAP के पूर्व संचार प्रभारी विजय नायर को जमानत दे दी। शीर्ष अदालत ने स्वाति मालिवाल मारपीट केस में बिभव कुमार को भी जमानत दे दी। विजय नायर को जमानत दिए जाने का आम आदमी पार्टी के नेताओं ने स्वागत किया है। आतिशी ने विजय नायर को जमानत मिलने पर कहा- सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं। वहीं आप की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कर ने बिभव को जमानत देने पर सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद दिया।

विजय नायर को जमानत मिलने के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने 'एक्स' पर लिखा, 'सत्यमेव जयते, केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ षड़यंत्र रचा और पार्टी के अनेक नेताओं को जेल में डाला। लेकिन, मनीष सिसोदिया और विजय नायर को जमानत मिलने के बाद यह साबित हो जाता है कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं।

वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि नायर को बिना किसी सबूत के 23 महीने तक जेल में रखा गया। सिसोदिया ने एक्स पर लिखा, 'सत्यमेव जयते। भाजपा की मनगढ़ंत शराब घोटाले की कहानी का एक और गुब्बारा आज फूट गया। बिना सबूत, बिना कोई बरामदगी के विजय नायर को 23 महीने जेल में रखा गया। मकसद केवल एक, अरविंद केजरीवाल को चुनावों में नहीं रोक सकते तो उनको और उनकी पूरी टीम को ईडी-सीबीआई से गिरफ्तार करवा कर जेल में रखो। देर हो सकती है, लेकिन अंत में जीत तो सत्य की ही होती है।

वहीं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आप की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ से इस विषय पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विभव कुमार को जमानत देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दिल से धन्यवाद। यह मामला अभी अदालत में है। इसलिए इसपर आगे टिप्पणी करना ठीक नहीं होगा। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें