ऊपरवाला बचाएगा; खुद पर खालिस्तानी हमले के अलर्ट पर अरविंद केजरीवाल
- दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर खलिस्तानी आतंकी हमले का खतरा है। यह इनपुट सुरक्षा एजेंसियों को मिला है। इस मामले पर केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि ऊपर वाला बचाएगा।
दिल्ली विधानसभा चुनावों के बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर खतरे का इनपुट सामने आया। खलिस्तानी संगठन से खतरों के इंटेलिजेंस अलर्ट के बीच बुधवार को केजरीवाल करने के लिए घर से निकले। नामांकन करने से पहले केजरीवाल मंदिर पहुंचे थे। इस दौरान जब उनसे सवाल पूछा गया कि आपकी जान को खतरा है और इंटेलिजेंस इनपुट भी सामने आया है। केजरीवाल ने हाथ जोड़ लिए और कहा कि "ऊपर वाला ही बचाएगा"।
खलिस्तानी हमले के खतरों के बीच केजरीवाल बुधवार को अपना नामांकन करने के लिए निकले। इस दौरान केजरीवाल ने खलिस्तानी हमले के खतरों पर बात करते हुए कहा, “जाको राखे साइयां मार सके ना कोय। भगवान मेरे साथ हैं। (हाथों की रेखा दिखाते हुए) जब तक लाइफलाइन है, तब तक जिंदा रहेंगे, जिस दिन लाइफलाइन खत्म हो जाएगा, उस दिन ऊपरवाला उठा लेगा।”
खलिस्तानी संगठन से खतरा
दिल्ली चुनावों के बीच सुरक्षा एजेंसियों को दिल्ली के पूर्व सीएम पर खतरे को लेकर इनपुट मिला है। इसमें अरविंद केजरीवाल पर हमला होने का खतरा बताया गया है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व सीएम पर खतरे को देखते हुए उनकी सुरक्षा का रिव्यू किया गया है। हालांकि, अरविंद केजरीवाल को जेड-प्लस सुरक्षा मिली हुई है, लेकिन ऐसे खतरों के इनपुट मिलने के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ जाती है।
पहले भी हो चुके हैं केजरीवाल पर हमले
केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने से लेकर अब तक उनपर कई बार हमले हो चुके हैं। साल 2019 में लोकसभा चुनाव चल रहे थे। इस दौरान दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली के सुल्तानपुरी पहुंचे थे। इस दौरान उनकी कार के सामने एक युवक आया और केजरीवाल को थप्पड़ मार दिया। इससे पहले साल 2014 के चुनावों में भी अरविंद केजरीवाल पर हमला हुआ था। तब केजरीवाल गुजरात में चुनाव प्रचार करने गए थे। इस दौरान हुए हमले में केजरीवाल की गाड़ी के शीशे टूट गए थे। उसी साल लोकसभा चुनावों के दौरान जब केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के कुछ नेता प्रचार करने के लिए वाराणसी पहुंचे तो वहां भी उनपर स्याही और अंडों से हमला किया गया था।