Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Up police encounter 5 Rogue arrested 2 guns and many bullets recovered

नोएडा में UP पुलिस ने किया एनकाउंटर, दबोचे गए 5 बदमाश; हथियार बरामद

  • गुरुवार रात नोएडा में यूपी पुलिस ने 5 बदमाशों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुई है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 1 Nov 2024 10:34 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के नोएडा में गुरुवार रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड हो गई। थाना सेक्टर-24 और थाना सेक्टर-49 पुलिस की बुधवार देर रात को चौड़ा गांव के पास संयुक्त चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ में 5 बदमाशों को दबोचा गया है। मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस घायल समेत पांच बदमाश गिरफ्तार किए गए। इस मामले में दबोचे गए सभी बदमाशों की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो तमंचे के साथ ही कई चीजें बरामद की हैं।

इस मामले की जानकारी देते हुए एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि सेक्टर-24 और सेक्टर 49 थाना पुलिस संयुक्त रूप से सेक्टर-54 चौकी सेक्टर-57 रेड लाइट के मध्य चौड़ा गांव पर बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सेक्टर-34 कट की ओर से दो बाइक पर पांच लोग आते दिखाई दिए। पुलिस टीम को देखकर बाइक सवार पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे। संदेह होने पर पुलिस टीम के पीछा करने पर एक बाइक असंतुलित होकर गिर गई। बाइक सवारों दो ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम की गई जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए।

आरोपियों की हुई पहचान

इस मामले में पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है। सभी आरोपियों के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान गाजीपुर के सौरभ सिंह उर्फ हुकुम और बिहार वैशाली के विशाल गुप्ता उर्फ सिंगा के रूप में हुई। वहीं पुलिस टीम ने आरोपियों के अन्य तीन साथी चित्रकूट के आकाश सिंह , इटावा के फैजान खान उर्फ छोटू और कासगंज के आकाश मौर्या को भी गिरफ्तार कर लिया। वर्तमान में सभी नोएडा भंगेल व सलारपुर में रह रहे थे। आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं। सौरभ पर चार व अन्य आरोपियों पर दो-दो मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों से दो तमंचे, कारतूस व चोरी की दो बाइक बरामद की हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें