Hindi Newsएनसीआर न्यूज़UP Bihar train passengers these 4 Diwali special trains will stop at Ghaziabad Railway Station

UP-बिहार जाने वालों को राहत, गाजियाबाद में रुकेंगी दिवाली स्पेशल 4 ये ट्रेनें

दिवाली और छठ पर्व पर यूपी-बिहार जाने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे की चार दीपावली स्पेशल ट्रेनें अब गाजियाबाद स्टेशन पर भी रुककर चलेंगी। यह ट्रेन अगले माह से अलग-अलग दिन पर चलेंगी।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, गाजियाबादSat, 28 Sep 2024 11:52 AM
share Share

दिवाली और छठ पर्व पर यूपी-बिहार जाने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे की चार दीपावली स्पेशल ट्रेनें अब गाजियाबाद स्टेशन पर भी रुककर चलेंगी। यह ट्रेन अगले माह से अलग-अलग दिन पर चलेंगी।

रेलवे की ओर से दीपावली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जा रही है। इनमें 04080-04070 दिल्ली से वाराणसी के लिए चलेगी। यह ट्रेन 24 अक्टूबर से 16 नवंबर तक सोमवार, गुरुवार और शनिवर को चलेगी। 

ट्रेन संख्या 04096-04095 आनंद विहार से अयोध्या कैंट तक जाएगी। यह ट्रेन 7 अक्टूबर से 18 नवंबर तक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 04044-04043 आनंद विहार से गोरखपुर तक चलेगी। ट्रेन 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक हर रविवार को चलेगी। वहीं, ट्रेन नंबर 04010-04009 आनंद विहार से जोगबनी 29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक हर मंगलवार को चलेगी।

आनंद विहार से चलने के बाद यह ट्रेन गाजियाबाद जंक्शन पर रुककर मुरदाबाद, बरेली, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, कटिहार, औरया होते हुए जोगबनी तक जाएगी। गाजियाबाद में यह ट्रेन रात 1234 बजे आएगी और 1236 मिनट पर मुरादाबाद के लिए चलेगी।

वेटिंग खत्म करेंगी तीन हजार नई ट्रेनें

बता दें कि, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि रेलवे को वेटिंग की समस्या खत्म करने के लिए आने वाले समय में तीन हजार ट्रेनें और चलाने की आवश्यकता है। सरकार इस दिशा में कार्य कर रही है। रेल मंत्री ने कहा कि देश में अभी 22 हजार ट्रेन चल रही हैं, लेकिन तीन हजार और ट्रेन की जरूरत महसूस की गई है। इससे काफी हद तक वेटिंग की समस्या खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में चार हजार अतिरिक्त रेलगाड़ियां चलाने के साथ ट्रैक की क्षमता बढ़ाई गई है। हमारा फोकस नई रेलगाड़ियों के साथ ट्रैक के विस्तार पर भी है। बीते एक साल में 5300 किलोमीटर ट्रैक बनाया गया है। इसमें अभी 40 हजार किलोमीटर का और इजाफा किया जाना है, जिस पर कार्य चल रहा है। क्षमता बढ़ाने के साथ रेलवे का जोर सुरक्षा पर भी है।

विशेष ट्रेन चलेंगी : दीपावली, छठ के लिए 108 ट्रेन में जनरल कोच बढ़ाए गए हैं। 12,500 स्लीपर कोच मंजूर किए गए हैं। 2024-25 के दौरान 5975 अतिरिक्त ट्रेन चलेंगी। इससे त्योहारों में एक करोड़ लोगों के घर लौटने का इंतजाम होगा। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें