Hindi Newsएनसीआर न्यूज़uncle arrested for raping 14-year-old niece in delhi

प्राइवेट पार्ट की चोट से खुला रेप का राज, दिल्ली में 14 वर्षीय भतीजी से बलात्कार में चाचा गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने कालिंदी कुंज इलाके से 27 वर्षीय व्यक्ति को अपनी 14 वर्षीय भतीजी से कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Praveen Sharma नई दिल्ली। हिमानी भंडारीSat, 9 Nov 2024 01:23 PM
share Share

दिल्ली पुलिस ने कालिंदी कुंज इलाके से 27 वर्षीय व्यक्ति को अपनी 14 वर्षीय भतीजी से कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी लड़की के पिता का भाई है, जिसे गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था। लड़की की अभी काउंसलिंग की जा रही है।

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बुधवार को बताया था कि उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल से एक नाबालिग लड़की के बारे में सूचना मिली थी, जिसे उसके प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान के साथ भर्ती कराया गया था। लड़की ने शुरुआत में डॉक्टरों और पुलिस कर्मियों को बताया था कि उसके चाचा ने उसके प्राइवेट पार्ट में पेंसिल घुसा दी थी, जिसके चलते उसे यह चोटें आईं।

मामले की जांच कर रहे एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हालांकि, जब बाद में लड़की की काउंसलिंग की गई तो उसने कहा कि यह चोटें उसने खुद ही लगाई हैं, लेकिन उसने जोर देकर कहा कि उसके चाचा ने कई बार उसका बलात्कार किया है।”

ये भी पढ़ें:दिल्ली पुलिस की महिला हवलदार के लिंग परिवर्तन के बाद नियमों में फंसी नई पहचान

पुलिस ने बताया कि उसकी शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 65 (बलात्कार के लिए सजा) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

डीसीपी (साउथ-ईस्ट) रवि कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को गुरुवार को कालिंदी कुंज की झुग्गी बस्ती से गिरफ्तार किया गया। उसे शुक्रवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। लड़की ने मजिस्ट्रेट और बाल कल्याण समिति के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया और फिर उसे काउंसलिंग के लिए भेज दिया गया।

अप्रैल में लूटी थी आबरू

पुलिस ने लड़की की शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि 27 वर्षीय आरोपी ने पहली बार अप्रैल में अपनी भतीजी के साथ बलात्कार किया था, लेकिन तब किशोरी में घटना की रिपोर्ट करने की हिम्मत नहीं थी। पुलिस ने कहा कि जुलाई में लड़की के पिता उसे एक एनजीओ द्वारा संचालित हॉस्टल में ले गए और उसे वहीं रहने के लिए कहा ताकि वह अपनी पढ़ाई में ध्यान लगा सके।

पुलिस अधिकारी ने कहा, "हॉस्टल में दाखिल होने के बाद से ही वह अक्सर अपने पेट और पेट की समस्याओं के बारे में बताती थी, लेकिन कभी भी अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में कुछ नहीं बता पाई। मामला सिर्फ उसकी चोट की वजह से ही सामने आया।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें