इंस्टाग्राम वाली दो दोस्तों को हुआ प्यार, शादी पर अड़ीं; नोएडा पुलिस से लगाई यह गुहार
इंस्टाग्राम पर दोस्ती और प्यार में पड़ी दो लड़कियां अब शादी करने की जिद पर अड़ी हुई हैं। परिजनों से जान का खतरा बताते हुए दोनों नोएडा पुलिस के पहुंचीं। पुलिस टीम ने दोनों को काफी समझाया, लेकिन वो नहीं मानी और फिर से आने की बात कहकर चली गईं।
इंस्टाग्राम पर दोस्ती होने के बाद दो युवतियां शादी करने की जिद पर अड़ी हुई हैं। परिजनों से जान का खतरा बताते हुए दोनों शनिवार को नोएडा के फेज-3 थाने पहुंचीं। पुलिस की टीम ने काफी देर तक दोनों की काउंसलिंग की। इसके बाद भी युवतियां नहीं मानी और फिर से आने की बात कहकर थाने से चली गईं।
पुलिस के मुताबिक, नोएडा के मामूरा गांव में मध्य प्रदेश के जबलपुर और सहारनपुर की दो युवतियां साथ में रहती हैं। दोनों निजी कंपनी में काम करती हैं। करीब डेढ़ साल पहले दोनों की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई। दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई और दोनों के बीच मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हो गया। करीब तीन महीने तक दोनों मोबाइल पर बात करती रहीं। इसके बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला कर लिया और अपना शहर छोड़कर मामूरा में आकर रहने लगीं। दोनों ने शादी करने की कसम खा ली। कुछ दिन पहले जब युवतियों के परिजनों का पता चला कि दोनों समलैंगिक विवाह करना चाहती है तो इसका विरोध शुरू हो गया। घरवालों ने दोनों युवतियों को नौकरी छोड़कर घर आने को कहा। जबलपुर निवासी युवती का भाई नोएडा आने वाला है। इसके बाद दोनों युवती परेशान हो गईं और पुलिस को फोन कर दिया।
फैसला बदलने को तैयार नहीं
मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस कर्मियों ने काफी देर तक युवतियों को समझाया, लेकिन वो टस से मस नहीं हुईं। युवतियां जब अपना फैसला बदलने को तैयार नहीं हुईं तो पुलिस कर्मियों ने उनके परिजनों से संपर्क कर बातचीत करने का आश्वासन दिया। पुलिस ने दोनों को सुरक्षा का भी आश्वासन दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों एक दूसरे को पति और पत्नी मान चुकी हैं।
घरवालों के साथ जाने से इनकार
दोनों युवतियों को जब परिजनों के साथ जाने को कहा गया तो एक सुर में उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया। युवतियों का कहना है कि अगर वे घर चली गईं तो उन्हें यहां आने नहीं दिया जाएगा। दोनों को एक दूसरे से अलग कर दिया जाएगा। दो युवतियों के बीच की अनोखी प्रेम कहानी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। पूर्व में भी अलग-अलग जनपदों में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।