Hindi Newsएनसीआर न्यूज़two friends were in relationship with same woman one threw acid at another in bawana delhi police arrest three

दिल्ली में एक महिला से दो दोस्तों को हुआ प्यार, तकरार के बाद चेहरे पर फेंका तेजाब; तीन आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में एक महिला से प्यार करना दो दोस्तों पर भारी पड़ गया। एक ने दूसरे दोस्त पर तेजाब फेंक दिया। हमले में पीड़ित का चेहरा झुलस गया है जिसका सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह घटना बवाना में घटित हुई।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हेमंत कुमार पांडेयFri, 17 Jan 2025 08:23 AM
share Share
Follow Us on

बवाना इलाके में एक शख्स ने महिला मित्र से दोस्ती नहीं तोड़ने पर मेडिकल स्टोर संचालक पर तेजाब फेंक दिया। हालांकि बवाना पुलिस ने मुख्य आरोपी को वारदात में शामिल दो अन्य साथियों के साथ गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पीड़ित की हालत खतरे से बाहर है।

डीसीपी निधिन वाल्सन ने बताया कि बवाना इलाके में प्रकाश का मेडिकल स्टोर है। उसकी दोस्ती यास्मीन (परिवर्तित नाम) नामक युवती से हो गई थी। इस बीच प्रकाश को मालूम हुआ कि यास्मीन की गहरी दोस्ती मुकेश नाम के शख्स से भी है। एक बार मुकेश ने उसे यास्मीन से दूर रहने की धमकी भी थी लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया।

डीसीपी ने बताया कि आठ जनवरी को प्रकाश अपनी दुकान पर बैठा था। तभी मास्क लगाए एक शख्स आया और नाम पूछा। प्रकाश ने जैसे ही नाम बताया वैसे ही शख्स ने प्लास्टिक के गिलास में रखा तेजाब उसके मुंह पर फेंक दिया। इसके बाद वह फरार हो गया। इस बीच तेजाब फेंकने से झुलसे प्रकाश को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आठ सौ कैमरे खंगाले फिर कार का नंबर मिला

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली। इसके साथ ही एसीपी बवाना विवेक भगत की देखरेख में एसआई मोहित बटन की टीम ने जांच शुरू की। चूंकि हमलावर का चेहरा ढका हुआ था इसलिए पुलिस ने उसके भागने के रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। करीब एक हफ्ते बाद पुलिस ने उस कार का नंबर पता कर लिया जिससे हमलावर भागा था। यह कार मुकेश के नाम पर दर्ज थी। पुलिस ने मुकेश और उसकी निशानदेही पर जिम ट्रेनर दोस्त सूरज उर्फ शुभम और दीपांशु को गिरफ्तार किया।

स्कूल लैब वाले तेजाब से कराया था हमला

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुकेश का तलाक का मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। वह स्कूलों की लैब में केमिकल आदि की आपूर्ति करता है। उसने लैब में प्रयुक्त सल्फ्यूरिक एसिड को इस काम के लिए दीपांशु को दिया था। दरअसल, दीपांशु की दोस्ती सूरज से थी। वह इलाके में मूंगफली की रेहड़ी लगाता था। इसके बाद योजना के तहत तीनों हमले वाले दिन एक साथ कार से गये। फिर दीपांशु को तेजाब फेंकने की जिम्मेदारी दी गई थी। वहीं घायल प्रकाश की हालत ठीक है। डाक्टर के अनुसार तेजाब का प्रभाव चेहरे के कुछ हिस्से पर पड़ा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें