Hindi Newsएनसीआर न्यूज़two brothers arrested for making aadhaar cards of bangladeshi citizens 11 caught from noida

बांग्लादेशी नागरिकों के बनाते थे आधार कार्ड, दो सगे भाई गिरफ्तार; नोएडा से पकड़े गए थे 11 लोग

नोएडा पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकों के कूटरचित आधार कार्ड बनाने के आरोप में शुक्रवार को दो भाइयों को गिरफ्तार किया। दोनों सोना कम्युनिकेशन नामक जनसुविधा केंद्र के संचालक हैं। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 15 Feb 2025 06:07 AM
share Share
Follow Us on
बांग्लादेशी नागरिकों के बनाते थे आधार कार्ड, दो सगे भाई गिरफ्तार; नोएडा से पकड़े गए थे 11 लोग

नोएडा पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकों के कूटरचित आधार कार्ड बनाने के आरोप में शुक्रवार को दो भाइयों को गिरफ्तार किया। दोनों सोना कम्युनिकेशन नामक जनसुविधा केंद्र के संचालक हैं। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। सलारपुर गांव में 11 बांग्लादेशी नागरिक एक कमरे में रह रहे थे। भंगेल में बुधवार रात पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इनमें से तीन लोग छिपते हुए जा रहे थे।

पुलिस टीम को देखकर वे भागे और गांव सलारपुर में सुमित भाटी के घर की छत पर चढ़ गए। आहट होने पर सुमित भाटी के परिजन और किराएदारों ने तीनों को घेर लिया। इस पर तीनों छत से कूद गए और घायल हो गए। लोगों ने तीनों को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। तीनों की पहचान सद्दाम हुसैन, सुजन और राजरहुल बराबर के रूप में हुई।

तीनों से पूछताछ में पता चला कि वह बांग्लादेश के रहने वाले हैं और भारत में अवैध रूप से साथियों के साथ रह रहे हैं। उनके आठ साथी गांव सलारपुर में रह रहे हैं। पुलिस टीम ने गुरुवार को छापेमारी कर उनको भी दबोच लिया। उनकी पहचान मोहम्मद फखरुद्दीन उर्फ रोनी, रिहान, मोहम्मद मौमीन, मोहम्मद कामरूल, मोहम्मद कय्यूम उर्फ रिपोन, रविउल इस्लाम, राशिल और सोहेल राणा के रूप में हुई। उनके पास से छह फर्जी आधार कार्ड और एक फर्जी पैन कार्ड मिला।

पुलिस जांच में पता चला कि सभी फर्जी आधार कार्ड पर यहां रह रहे थे। पूछताछ के दौरान पता चला कि बांग्लादेश के रहने वाले लोगों का कूटरचित आधार कार्ड सलारपुर में रहने वाले रोशन और नितेश ने अपने जनसुविधा केंद्र पर बनाया था। पुलिस ने शुक्रवार को दोनों भाइयों को दबोच लिया। दोनों मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं।

पुलिस ने ऑपरेशन पहचान शुरू किया

नोएडा पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे विदेशी लोगों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन पहचान शुरू किया है। अभियान में किरायेदारों और अस्थायी निवासियों का सत्यापन किया जा रहा है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया गया तो मकान मालिकों और किरायेदार दोनों पर सख्त कार्रवाई हो सकती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें