Hindi Newsएनसीआर न्यूज़tution teacher want to become rich soon become illegal weapons supplier in ghaziabad

बनना था जल्द अमीर, गाजियाबाद में बच्चों को पढ़ाने वाला टीचर बना सप्लायर; बेचने लगा अवैध हथियार

गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान हथियारों के साथ शिक्षक को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक पिस्टल, चार तमंचे और पांच कारतूस बरामद हुए। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने जल्द अमीर बनने की चाह में यह काम किया।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, गाजियाबादWed, 9 Oct 2024 08:44 AM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान हथियारों के साथ शिक्षक को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक पिस्टल, चार तमंचे और पांच कारतूस बरामद हुए। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने जल्द अमीर बनने की चाह में अवैध हथियारों की सप्लाई का काम शुरू किया। पुलिस ने मेरठ निवासी सप्लायर की भी तलाश शुरू कर दी है।

एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार रात मधुबन बापूधाम थाने के एसओ शैलेन्द्र तोमर टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान पुलिस ने कंधे पर बैग लटकाए जा रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को तलाशी के लिए रोका। पुलिस को देखकर संदिग्ध व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध पिस्टल, चार तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई।

आरोपी की पहचान कविनगर थानाक्षेत्र के इंद्रा एंक्लेव निवासी प्रदीप बालियान के रूप में हुई, जो मूलरूप से मुजफ्फरनगर के करवाड़ा गांव का रहने वाला है। वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है। पुलिस के अनुसार अब तक आरोपी का आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है। कितने लोगों को असलहा सप्लाई करने के सवाल पर आरोपी ने पुलिस को बताया कि पहली बार वह हथियार लेकर आ रहा था। मेरठ में बेगमपुल पर सप्लायर से असलहा लेता था।

दोगुने दामों में बेचता था

एसीपी कविनगर के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने से उसका गुजारा नहीं होता था। करीब पांच माह पहले जब वह मेरठ गया तो उसके जानकार ने उसे कम समय में अधिक पैसा कमाने के लिए राजेश नामक व्यक्ति से मिलवाया। राजेश ने उसे अवैध हथियारों की सप्लाई करने को कहा। इसके बाद उसने हथियारों की सप्लाई का काम भी शुरू कर दिया। आरोपी ने बताया कि वह राजेश से एक पिस्टल 30 से 35 हजार रुपये में और तमंचा 3500 रुपये में खरीद कर लाता था। पिस्टल को वह 55 से 60 हजार रुपये में और तमंचे को आठ से 10 हजार रुपये में बेचता था। एसीपी का कहना है कि सप्लायर राजेश को ट्रेस करने का प्रयास कर किया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें