Hindi Newsएनसीआर न्यूज़transgender nude in delhi metro people demand action

दिल्ली मेट्रो में सबके सामने किन्नर ने उठा दिए कपड़े, भद्दी गालियां दीं; ऐक्शन की हो रही मांग

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो किन्नर कुछ लड़कों के सामने खड़ी हैं और उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दे रहीं हैं। इस बीच एक ने अपने कपड़े को ऊपर उठा लिया।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 16 Nov 2024 08:09 AM
share Share
Follow Us on

तमाम सुरक्षा और निगरानी इंतजामों के बावजूद दिल्ली मेट्रो में अक्सर इस तरह की घटनाएं हो रही हैं जिनकी वजह से सवाल उठ रहे हैं। लड़ाई-झगड़े और नाच-गाने के कई वीडियोज के बाद अब किन्नरों की वसूली की शिकायत भी सामने आ रही है। एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें पैसे नहीं देने पर किन्नर ने अपने कपड़े हटा दिए और गालियां भी दीं। अब लोग वीडियो में डीएमआरसी को टैग करके कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि, डीएमआरसी की तरफ से अभी इस प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

24 सेकेंड के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो किन्नर कुछ लड़कों के सामने खड़ी हैं और उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दे रहीं हैं। इस बीच एक ने अपने कपड़े को ऊपर उठा लिया। वह नग्न होकर खड़ी हो गई। यह अभी साफ नहीं है कि यह घटना किस रूट पर और किस दिन हुई। शुक्रवार से ही कई लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। नग्नता और अश्लील शब्द होने की वजह से हम आपको वीडियो नहीं दिखा सकते हैं।

एक यूजर ने लिखा, 'क्या डीएमआरसी इस वीडियो पर संज्ञान लेगा? दिनभर की भाग दौड़ भरी जिंदगी में, जल्दी ऑफिस पहुंचने की होड़ में यात्री पैसा खर्च करके सुकून से सफर करना चाहता है। ये लोग दिली मेट्रो में इस तरह से बिना किसी मिलीभगत के तो नहीं आ सकते। इसका जिम्मेदार कौन होगा?' एक अन्य यूजर ने एक्स पर लिखा, 'शर्मनाक है ये! दिल्ली मेट्रो का ये वायरल वीडियो घोर चिंताजनक है, रेलवे में कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों की मिलीभगत ये धंधा चलता है अब ये लूट मेट्रो में भी होने लगी है। डीएमआरसी क्या इस अराजकता को रोक पाने में आप सक्षम नहीं हैं?'

इन वीडियोज पर कई लोगों ने कहा है कि उन्हें भी मेट्रो में इस तरह की परिस्थिति का सामना करना पड़ा है। बहुत से यूजर्स ने डीएमआरसी को टैग करके ऐक्शन लेने की मांग की है। हालांकि, अभी तक डीएमआरसी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। एक बार पहले भी मेट्रो में किन्नर के पैसे मांगने का वीडियो सामने आया था तब डीएमआरसी ने जांच करके उचित कदम उठाने की बात कही थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें