tragic accident in delhi two brothers drowned while playing in bawana canal body of one found दिल्ली में दर्दनाक हादसा, बवाना नहर में खेलते हुए डूबे दो भाई; एक का शव मिला, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़tragic accident in delhi two brothers drowned while playing in bawana canal body of one found

दिल्ली में दर्दनाक हादसा, बवाना नहर में खेलते हुए डूबे दो भाई; एक का शव मिला

दिल्ली में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। बवाना नहर में गुरुवार सुबह अपने दोस्तों के साथ खेलते समय 13 और 9 साल के दो भाइयों की कथित तौर पर फिसलकर गिर गए। दोनों नहर में डूब गए। पुलिस ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी सुबह करीब 7.15 बजे राहगीरों से मिली।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 07:04 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में दर्दनाक हादसा, बवाना नहर में खेलते हुए डूबे दो भाई; एक का शव मिला

दिल्ली में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। बवाना नहर में गुरुवार सुबह अपने दोस्तों के साथ खेलते समय 13 और 9 साल के दो भाइयों की कथित तौर पर फिसलकर गिर गए। दोनों नहर में डूब गए। पुलिस ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी सुबह करीब 7.15 बजे राहगीरों से मिली, जिन्होंने दरियापुर अखाड़ा इलाके में दो बच्चों को नहर में डूबते देखा। उन्होंने तलाशी अभियान शुरू किया और बड़े भाई का शव बरामद कर लिया, जबकि छोटे भाई की तलाश जारी है।

दोनों बच्चों की पहचान विजय कॉलोनी निवासी 13 साल के रोहित शर्मा और 9 साल के मोहित शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि फोन करने वाले ने उन्हें अपने दो-तीन दोस्तों के साथ देखा। डिप्टी पुलिस कमिश्नर (बाहरी उत्तर) निधिन वलसन ने बताया, "लोकेशन पर पहुंचने पर जांच अधिकारी को एक बच्चा मिला। लड़के की पहचान 11 साल के हर्ष हबीब के रूप में हुई, जो दोनों भाइयों का दोस्त था। उसने हमें बताया कि उसके दो दोस्त रोहित और मोहित नहर के किनारे खेलते समय डूब गए थे।"

डीसीपी ने कहा कि तत्काल कार्रवाई की गई और दिल्ली फायर सर्विस, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और दिल्ली पुलिस के साथ सर्च और रेस्क्यू टीम को तैनात किया गया और कुछ ही घंटों में रोहित शर्मा का शव बरामद कर लिया गया। उन्होंने कहा कि बवाना के पूठ खुर्द में एमवी अस्पताल में डॉक्टरों ने लड़के को मृत घोषित कर दिया और उसके शव को बीएसए अस्पताल के शवगृह में ले जाया गया।

वलसन ने कहा, "दूसरे बच्चे मोहित शर्मा को बरामद करने के प्रयास जारी हैं। एनडीआरएफ और अन्य बचाव एजेंसियों के साथ खोज और बचाव अभियान जारी है। नहर गहरी है और कई लोग काम पर लगे हुए हैं।" हालांकि, पुलिस ने कहा कि लड़के की मौत शायद डूबकर हो गई है। पुलिस ने कहा कि दोनों बच्चों के परिवार में छह साल का एक छोटा भाई और उनके माता-पिता हैं। उनके पिता कैलाश शर्मा इलाके में फल बेचने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि परिवार 10-15 साल पहले उत्तर प्रदेश के बदायूं से आया था और लड़के इलाके के एक सरकारी स्कूल में कक्षा 4 और 8 में पढ़ते थे।

बच्चों के पिता कैलाश शर्मा ने एचटी को बताया, “मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैंने एक पल में अपने दोनों बेटों को खो दिया। उन्होंने अपनी वार्षिक परीक्षा पास कर ली थी और वे हर दिन सुबह और शाम खेलने जाते थे। गुरुवार को, उन्होंने अपनी मां से कहा कि वे क्रिकेट खेलने जा रहे हैं और फिर टहलने जाएंगे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि वे नहर में तैरेंगे। यह बहुत जोखिम भरा है।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।