अगले 3 दिन साउथ दिल्ली जाने वाले सावधान, सत्संग के चलते मिलेगा ट्रैफिक; एडवाइजरी पढ़कर बनाएं प्लान
Traffic Advisory: दक्षिणी दिल्ली की तरफ आने वाले लोगों को तीन दिन दिक्कत हो सकती है। धार्मिक कार्यक्रम के कारण शुक्रवार से तीन दिनों तक यहां ट्रैफिक प्रभावित रह सकता है। ऐसे में लोगों को जाम से बचाने के लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
दक्षिणी दिल्ली की तरफ आने वाले लोगों को तीन दिन दिक्कत हो सकती है। धार्मिक कार्यक्रम के कारण शुक्रवार से तीन दिनों तक यहां ट्रैफिक प्रभावित रह सकता है। ऐसे में लोगों को जाम से बचाने के लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी के अनुसार, शुक्रवार से रविवार तक राधा स्वामी सत्संग कॉम्प्लेक्स, भाटी माइंस, छतरपुर, महरौली में सुबह 4 बजे से शाम 6 बजे तक राधा स्वामी सत्संग ब्यास समागम आयोजित किया जाएगा।
पुलिस ने एडवाइजरी में बताया है कि सत्संग में भाग लेने के लिए वीआईपी और गणमान्य व्यक्तियों सहित पूरे भारत और विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आएंगे। कार्यक्रम में लगभग तीन से चार लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। एडवाइजरी में कहा गया है कि लगभग 80,000 श्रद्धालु आम तौर पर सत्संग परिसर में रात भर रुकते हैं, जबकि बाकी सुबह 5 बजे दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न हिस्सों से आते हैं और शाम 6 बजे तक चले जाते हैं। इसके मद्देनजर ट्रैफिक को लेकर व्यापक व्यवस्था की गई है।
सत्संग स्थल पर भक्तों और वाहनों की एंट्री भाटी माइंस रोड से होगी। परिसर में जाने के इच्छुक सभी आमंत्रितों और भक्तों को सलाह दी जाती है कि वे सुबह 6 बजे से पहले पहुंच जाएं ताकि रास्ते में भीड़भाड़ से बचा जा सके। आयोजकों ने अलग-अलग श्रेणी के वाहनों और विजिटर्स के लिए अलग-अलग एंट्री की व्यवस्था की है। फरीदाबाद और गुरुग्राम से आने वाले भक्तों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए डेरा बॉर्डर के रास्ते भाटी माइंस परिसर में पहुंचें।
एडवाइजरी में कहा गया है कि किसी भी ट्रैफिक अवरोध से बचने के लिए छतरपुर रोड (एसएसएन मार्ग) - गुड़गांव रोड टी-पॉइंट और सत्संग कॉम्प्लेक्स के बीच भाटी माइंस रोड पर भारी परिवहन वाहनों के चलने पर प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध शुक्रवार से रविवार तक सुबह 4 बजे से शाम 6.30 बजे के बीच प्रभावी रहेगा। इसमें कहा गया है कि आम जनता को सुबह 4 बजे से शाम 6.30 बजे के दौरान छतरपुर रोड (एसएसएन मार्ग) पर नहीं जाने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा एसएसएन मार्ग पर किसी भी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।