Hindi Newsएनसीआर न्यूज़traffic jam will end from noida sector 62 to mamura authority start work tenders soon

नोएडा सेक्टर-62 से ममूरा तक खत्म होगा जाम, अथॉरिटी ने शुरू किया काम; जल्द जारी होंगे टेंडर

नोएडा प्राधिकरण ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से लगे सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर से मामूरा तक यातायात व्यवस्था बेहतर करने की तैयारी तेज कर दी है। प्राधिकरण ने काम शुरू कराने के लिए टेंडर जारी कर दिया है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 12 March 2025 07:42 AM
share Share
Follow Us on
नोएडा सेक्टर-62 से ममूरा तक खत्म होगा जाम, अथॉरिटी ने शुरू किया काम; जल्द जारी होंगे टेंडर

नोएडा प्राधिकरण ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से लगे सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर से मामूरा तक यातायात व्यवस्था बेहतर करने की तैयारी तेज कर दी है। प्राधिकरण ने काम शुरू कराने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। इस काम पर सात करोड़ 72 लाख 12 हजार रुपये का खर्च आएगा।

अधिकारियों ने बताया कि मॉडल टाउन गोलचक्कर से मामूरा तक करीब 2.9 किलोमीटर लंबी सड़क बनी हुई है। इस सड़क पर आने-जाने वाले दोनों रास्तों पर सुबह-शाम लंबे जाम में फंसना पड़ता है। रोड नंबर-6 पर सेक्टर-62-71 के बीच ट्रैफिक जाम बड़ी समस्या है। ट्रैफिक फंसने की शुरुआत सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोल चक्कर से होती है। यहां पर लगने वाले जाम में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की तरफ से आने वाले वाहन भी फंसते हैं। इसके बाद मामूरा में ट्रैफिक की रफ्तार रुक जाती है।

दूसरी तरफ सेक्टर-59 के सामने से ही मॉडल टाउन गोलचक्कर की तरफ आने वाला ट्रैफिक फंसने लगता है। इन जगह जाम लगने की वजह सड़क की चौड़ाई कम होना और अतिक्रमण मुख्य वजह हैं। इसको देखते हुए प्राधिकरण ने कई निरीक्षण और सर्वे के बाद मॉडल मोबिलिटी कॉरीडोर बनाने की योजना तैयार करवाई है। कॉरिडोर की योजना के तहत जाम में कमी लाने, सड़क सुरक्षा और सौंदर्यीकरण से जुड़े काम किए जाएंगे। टेंडर में एजेंसी का चयन होने के बाद उसे छह महीने में काम पूरा करना होगा।

सर्विस रोड से वाहन निकलेंगे

इस योजना के तहत रोड इंजीनियरिंग के जरिए लंबी दूरी और कम दूरी वाले ट्रैफिक को भी बांटने का प्रयास किया जाएगा। इससे कम दूरी वाला ट्रैफिक सर्विस रोड से निकाला जाएगा, जिससे मुख्य सड़क पर वाहनों का दबाव कम होगा। ऐसे में जो वाहन कम दूरी के होंगे वह मुख्य सड़क पर जाने के बजाय बाएं सर्विस रोड से आसानी से गुजरेंगे।

गोलचक्कर का आकार छोटा होगा

योजना के तहत सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर का आकार छोटा किया जाएगा। इसके बाद यहां आगे कोने पर बना सार्वजनिक शौचालय को हटाया जाएगा, जिसका काम शुरू कर दिया गया है। इसके पास ही छिजारसी की तरफ जाने वाली सड़क किनारे ऑटो और ई-रिक्शा स्टैंड बनाया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें