दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर रफ्तार का कहर, अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार 3 युवकों की मौत
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां रविवार तड़के अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले तीनों युवक दिल्ली के रहने वाले थे।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां रविवार तड़के अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार तीन युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गाजियाबाद की मसूरी थाना पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे में जान गंवाने वाले तीनों युवक दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके के रहने वाले थे।
एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम के मुताबिक, रविवार तड़के 3.15 बजे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मसूरी थानाक्षेत्र में हवाहवाई रेस्तरां के पास सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत होने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि स्कूटी सवार तीनों युवक दिल्ली से मेरठ वाली लेने पर जा रहे थे। हवाहवाई रेस्तरां के पास पहुंचने पर अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
एसीपी के मुताबिक मृतकों की पहचान बी-32/414 त्रिलोकपुरी, थाना त्रिलोकपुरी दिल्ली निवासी विकास उर्फ बिट्टू, त्रिलोकपुरी दिल्ली दिवासी अंशु उर्फ मनमोहन तथा डी-161, न्यू अशोक नगर, थाना अशोक नगर दिल्ली के रूप में हुई है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
सीसीटीवी में एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रॉला से टकराती दिखी स्कूटी
बता दें कि, पहले ऐसा माना जा रहा था कि किसी अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मारी है, लेकिन घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी फुटेज में तेज रफ्तार में जा रही स्कूटी एक्सप्रेसवे किनारे खड़े ट्रॉला से टकराती दिख रही है। हादसे के बाद ट्रॉला चालक मौके फरार हो गया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रॉला की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि हादसे का शिकार हुई एक्टिवा स्कूटी मृतक बिट्टू की बहन लता के नाम पर रजिस्टर्ड थी।