पुष्पा-2 के डायरेक्टर को पीटने की धमकी, फिल्म से कौन हो गया इतना आहत
बॉक्स ऑफिस के एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही फिल्म 'पुष्पा-2' में क्षत्रियों के अपमान का आरोप लगाया गया है। क्षत्रिय करणी सेना के प्रमुख राज शेखावत ने यह आरोप लगाते हुए पुष्पा-2 के डायरेक्टर को पीटने की धमकी दी है।
रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्म 'पुष्पा-2' में क्षत्रियों के अपमान का आरोप लगाया गया है। क्षत्रिय करणी सेना के प्रमुख राज शेखावत ने यह आरोप लगाते हुए पुष्पा-2 के डायरेक्टर को पीटने की धमकी दी है। फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार हैं। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म गुरुवार को रिलीज हुई है।
हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई की हत्या पर 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए इनाम की घोषणा करने वाले डॉ. राज शेखावत ने अब पुष्पा-2 फिल्म के डायरेक्टर को धमकी दी है। उन्होंने शुक्रवार को एक्स पर लिखा, ‘पुष्पा 2 फिल्म में 'शेखावत' का नेगेटिव किरदार, फिर क्षत्रियों का अपमान, तैयार रहें करणी सैनिक, जल्द फिल्म निर्माता की ठुकाई की जाएगी।’
फिल्म में भंवर सिंह शेखावत नाम के एक आईपीएस का कैरेक्टर दिखाया गया है , जो पहली फिल्म में भी था। करणी सेना का मानना है कि इस कैरेक्टर के जरिए क्षत्रियों का अपमान किया गया है। अब इसको लेकर धमकी तक दे दी गई है।
'पुष्पा 2: द रूल' को 5 दिसंबर को 12 हजार से अधिक स्क्रीन पर रिलीज किया गया। यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज की गई। पहले ही दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया। 'पुष्पा 2: द रूल' का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है।