आज से दो महीने बंद रहेगी यह सड़क, 20 हजार को परेशानी; इन सेक्टर आने-जाने में दिक्कत
गुरुवार से सड़क की एक लेन बंद कर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया जाएगा। दूसरे लेन से वाहनों को गुजारा जाएगा। मरम्मत कार्य के दौरान वाहन चालकों को जाम की समस्या से जूझना पड़ सकता है। हार्डवेयर सोहना रोड औद्योगिक क्षेत्रों की सबसे महत्वपूर्ण सड़क है।

औद्योगिक क्षेत्र फरीदाबाद के सेक्टर-24, 25 और सरूरपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क हार्डवेयर-सोहना मार्ग की खस्ताहाल स्थिति को देखते हुए एफएमडीए ने इस मार्ग को गुरुवार से दो महीने के लिए बंद करने का फैसला किया है। इस दौरान सड़क की मरम्मत कराई जाएगी। वाहन चालकों को इससे काफी राहत मिलने की उम्मीद है। गुरुवार से सड़क की एक लेन बंद कर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया जाएगा। दूसरे लेन से वाहनों को गुजारा जाएगा। मरम्मत कार्य के दौरान वाहन चालकों को जाम की समस्या से जूझना पड़ सकता है।
हार्डवेयर सोहना रोड औद्योगिक क्षेत्रों की सबसे महत्वपूर्ण सड़क है। इस सड़क से रोजाना करीब 20 हजार वाहन गुजरते हैं, जिनमें भारी मालवाहक ट्रक, बसें, ऑटो और दोपहिया वाहन भी शामिल हैं। सड़क की हालत कई सालों से जर्जर बनी हुई है। जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। कुछ स्थानों पर सड़क बीच से टूट गई है। डिवाइडर खस्ताहालत अवस्था में है। ग्रिल जगह-जगह टूट कर एक तरफ झुक गई है, जिससे दुर्घनाओं का खतरा बना हुआ है।साथ ही रोजाना लंबा जाम लग जाता है, जिससे परेशानी झेलनी पड़ती है।
दूसरी लेन की बाद में होगी मरम्मत
फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण ने मरम्मत कार्य को दो चरणों में पूरा करने की योजना बनाई है। पहले एक लेन की मरम्मत होगी, दूसरी लेन से वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी। फिर दूसरी लेन की मरम्मत शुरू की जाएगी। इस दौरान यातायात प्रभावित रहेगा। मरम्मत के बाद सड़क की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिलेगा, जिससे मार्ग पर जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।
बारिश के दौरान हादसे का खतरा
सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने से बारिश के दिनों में दुर्घटनाओं का खतरा काफी बढ़ जाता है। दोपहिया वाहन चालक पानी में गिर कर चोटिल हो जाते हैं। लोगों की गाड़ियां पानी में फंस जाती है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय निवासियों और राहगीरों के लिए यह सड़क परेशानी का सबब बन चुकी थी।
कारोबार में तेजी आएगी
हार्डवेयर-सोहना मार्ग औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर-24, 25 और सरूरपुर को आपस में जोड़ता है। इस सड़क पर बड़ी संख्या में ट्रक और अन्य मालवाहक भारी वाहन चलते हैं। सड़क के खराब होने से माल की आवाजाही में देरी होती है, जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है। मरम्मत होने के बाद औद्योगिक क्षेत्र के कारोबार में तेजी आएगी।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने कहा, 'मरम्मत कार्य के दौरान सड़क की एक लेन चालू रहेगी। इस दौरान ट्रैफिक धीमा रह सकता है। वाहन चालकों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए लोगों से वैकल्पिक मार्गों उपयोग करने की अपील की है।'
एफएमडीए के कार्यकारी अभियंता विनय ढुल ने कहा, 'सड़क कई जगह से टूटी हुई है। इस कारण जाम लगता है। सुबह-शाम समस्या काफी ज्यादा रहती है। इसे देखते हुए सड़क की मरम्मत कराई जाएगी।गुरुवार से काम शुरू कर दिया जाएगा।'