Hindi Newsएनसीआर न्यूज़think before you vote for bjp arvind kejriwal in delhi

कमल का बटन दबाने से पहले सोच लेना; दिल्लीवालों से क्या बोले केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए अपने नए कैंपेन का आगाज कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को 'रेवड़ी पर चर्चा' के नाम से नए अभियान की शुरुआत की।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 Nov 2024 03:15 PM
share Share

आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए अपने नए कैंपेन का आगाज कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को 'रेवड़ी पर चर्चा' के नाम से नए अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में 65 हजार बैठकों के जरिए जनता से पूछा जाएगा कि वह मुफ्त की स्कीमों को जारी रखना चाहते हैं या बंद करवाना चाहते हैं। केजरीवाल ने जनता को 6 मुफ्त की रेवड़ी गिनाते हुए कहा कि यदि भाजपा आ गई तो इन्हें बंद कर दिया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि कमल का बटन दबाने से पहले सोच लेना, भाजपा आई तो मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मुफ्त इलाज, मुफ्त बस सफर, मुफ्त तीर्थ यात्रा को खत्म कर देगी।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमने काम तो बहुत किए हैं, मोटे तौर पर हमने दिल्ली के लोगों को 6 मुफ्त की रेवड़ी दी है। प्रधानमंत्री जी कई मंचों से बोल चुके हैं कि केजरीवाल मुफ्त की रेवड़ी दे रहा है यह बंद होनी चाहिए। हम जनता को बताना चाहते हैं कि हम 6 मुफ्त की रेवड़ी दे रहे हैं, बीजेपी खुलेआम कह रही है इसको बंद होना चाहिए। दिल्ली की जनता हमें ताए कि यह छह मुफ्त की रेवड़ी चाहिए या नहीं। यह 6 रेवड़ी, 6 सुविधाएं हैं, जो दिल्ली की जनता के पैसों से उन्हें दी जा रही हैं।

केजरीवाल ने कहा कि यदि 'आप' की जगह भाजपा को वोट दिया तो दिल्ली में लंबे पावर कट लगने शुरू हो जाएंगे। उन्होंने कहा,' पहली रेवड़ी है- फ्री बिजली और नो पावर कट। बीजेपी की 20 राज्यों में सरकारें हैं, एक भी राज्य में 24 घंटे बिजली नहीं। गुजरात में 30 साल से सरकार है फिर भी बिजली कट लगता है। यह टेक्निकल मामला है, मैं इंजीनियर हूं, मुझे आता है इन्हें नहीं आता। अगर दिल्ली में आम आदमी पार्टी को वोट नहीं दिया, बीजेपी को वोट दिया तो 8-10 घंटे के पावर कट लगने चालू हो जाएंगे। कमल का बटन दबाने से पहले सोच लेना कि आप लंबे लंबे पावर कट के लिए बटन दबा रहे हो, नहीं तो झाड़ू का बटन दबा देना। यदि दिल्ली में बीजेपी को वोट दे दिया तो फिर से कई हजार के बिल आने लगेंगे। यदि 24 घंटे बिजली और सस्ती बिजली चाहिए तो यह सिर्फ आप सरकार दे सकती है।'

केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार दूसरी रेवड़ी के तहत हर महीने 20 हजार लीटर मुफ्त पानी देती है। इनकी (भाजपा) 20 राज्यों में कहीं भी पानी मुफ्त नहीं है। जब मैं जेल गया था इन्होंने पता नहीं क्या गड़बड़ की, कई लोगों के मुझे पता चला कि हजारों रुपए के गलत बिल आ गए हैं। आपको चिंता करने की जरूरत नहीं, आम आदमी पार्टी को जितवा दो हम बिल माफ कर देंगे। आपने कमल का बटन दबा दिया तो आपको बिल भरना पड़ेगा, यह सोच लेना कमल का बटन दबाने से पहले।'

केजरीवाल ने कहा कि तीसरा रेवड़ी है, अच्छी और शानदार फ्री शिक्षा। दिल्ली में हमने शानदार स्कूल बनाए। इनके 20 राज्यों में कहीं बता दो जहां अच्छे स्कूल हों। टेंट में चल रहे हैं स्कूल, छत और दीवारें टूटी हुई हैं। 18 लाख बच्चे दिल्ली में सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हैं, क्या आप चाहते तो बच्चों के भविष्य अंधकार में चले जाएं। अगर आपने इन्हें वोट दिया तो फिर से स्कूल खराब हो जाएंगे। चौथी रेवड़ी है मुफ्त इलाज, अगर दिल्ली में आपने इन्हें वोट दे दिया तो दिल्ली के सरकारी अस्पताल फिर से खराब हो जाएंगे। पांचवी रेवड़ी है महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा। भाजपा की मांग है कि इसे बंद कर देना चाहिए। अगर ये आ गए तो मुफ्त बस यात्रा बंद कर देंगे। बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा भी बंद कर दी जाएगी। भाजपा आ गई तो इन 6 रेवड़ियों को बंद कर देगी।

पूर्व सीएम ने कहा कि तीन दिन पहले मैंने इनके एक नेता का बयान सुना कि हमें वोट दो, हम वह सारे काम करेंगे जो केजरीवाल कर रहा है, जब केजरीवाल वाले ही काम करने हैं तो जनता केजरीवाल को ही ले लाएगी ना तुमको क्यों लाएगी। हम बिजली मुफ्त देंगे जो केजरीवाल दे रहा है, हम भी पानी देंगे जो केजरीवाल दे रहा है, हम भी मुफ्त बस... जब वही काम करने हैं जो केजरीवाल कर रहा है तो केजरीवाल को वोट दे देंगे डुप्लीकेट को क्यों लाएंगे। दूसरा ये झूठ बोल रहे हैं, इनको कहना कि दिल्ली चुनाव से पहले गुजरात और यूपी में बिजली माफ कर दो, हम मान लेंगे। तुमने 20 राज्यों में करी नहीं यहां आकर झूठ बोल रहो हो। 15 लाख रुपए तो दिए नहीं। अब आकर कहेंगे कि हम भी मुफ्त बिजली देंगे, मुफ्त पानी देंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें