Hindi Newsएनसीआर न्यूज़thief snatched phone of MP Beniwal aide and ran away, incident VIDEO of Shatabdi Express

राजस्थान से सांसद बेनीवाल के सहयोगी का फोन छीन भागा चोर, शताब्दी एक्सप्रेस में हुई घटना का VIDEO

  • 12 फरवरी को हुई इस घटना की रिपोर्ट पुलिस के पास दर्ज करवाई जा चुकी है। फुटेज में आरोपी चोर का चेहरा भी दिखाई दे रहा है, जिसके बाद उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, जयपुर, राजस्थानSun, 16 Feb 2025 09:58 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान से सांसद बेनीवाल के सहयोगी का फोन छीन भागा चोर, शताब्दी एक्सप्रेस में हुई घटना का VIDEO

इंटरनेट पर इन दिनों ट्रेन के अंदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे राजस्थान का बताया जा रहा है। वीडियो के साथ जो संदेश लिखा है, उसके मुताबिक यह वीडियो शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर का है। वीडियो में एक शख्स बड़े आराम से ट्रेन पर चढ़कर अंदर जाता हुआ और फिर तुरंत भागकर वापस जाता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो के साथ प्रसारित मैसेज के अनुसार यह शख्स चोर है जो कि प्रदेश से कांग्रेस सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के सहयोगी का फोन छीनकर फरार हो जाता है।

विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म पर चल रही जानकारी के अनुसार राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा लोकसभा सीट से सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल अपने सहयोगी लक्ष्मण साईं के साथ हाल ही में शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहे थे। वे 12 फरवरी को अजमेर शताब्दी ट्रेन से नई दिल्ली से जयपुर आ रहे थे। इसी दौरान ट्रेन के रुकते ही उसमें एक चोर घुसा और सांसद के सहयोगी के हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गया। इसके बाद दो लोग उसे पकड़ने की कोशिश भी करते हैं लेकिन वे असफल रहते हैं।

यह पूरी घटना शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के एग्जक्यूटिव क्लास में दरवाजे के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हालांकि हिंदुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 12 फरवरी को हुई इस घटना की रिपोर्ट पुलिस के पास दर्ज करवाई जा चुकी है। फुटेज में आरोपी चोर का चेहरा भी दिखाई दे रहा है, जिसके बाद उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

उधर इस घटना को लेकर सांसद का कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन शताब्दी जैसी ट्रेन में सांसद के सहयोगी के साथ हुई इस घटना के बाद एकबार फिर रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें