Hindi Newsएनसीआर न्यूज़These roads around Central Vista in Delhi will be surveyed to get rid of traffic jam

दिल्ली में ट्रैफिक जाम से निजात पाने को सेंट्रल विस्टा के आसपास इन रास्तों का होगा सर्वे

राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ के पास बन रहे सेंट्रल विस्टा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक एवं पार्किंग को लेकर सर्वे कराया जाएगा। पीएमओ के निर्देश पर एनडीएमसी और ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक निजी एजेंसी को सर्वे करने के लिए पत्र लिखा गया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। अमित झाMon, 5 May 2025 02:06 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में ट्रैफिक जाम से निजात पाने को सेंट्रल विस्टा के आसपास इन रास्तों का होगा सर्वे

राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ के पास बन रहे सेंट्रल विस्टा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक एवं पार्किंग को लेकर सर्वे कराया जाएगा। पीएमओ के निर्देश पर एनडीएमसी और ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक निजी एजेंसी को सर्वे करने के लिए पत्र लिखा गया है। इसमें सेंट्रल विस्टा के आसपास की सड़कों पर वाहनों की संख्या एवं पार्किंग को लेकर जानकारी जुटाने की कही गई है, ताकि यहां जाम की समस्या न रहे।

राष्ट्रपति भवन के पास से लेकर इंडिया गेट तक सेंट्रल विस्टा बनाया जा रहा है, जिसमें केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के दफ्तर होंगे। इसमें हजारों की संख्या में कर्मचारी काम करेंगे। शहरी विकास मंत्रालय के तहत काम करने वाली एजेंसी सीबीडब्ल्यूडी की ओर यह निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके तैयार होने पर नई दिल्ली में एक तरफ जहां वाहनों की संख्या बढ़ेगी तो वहीं, दूसरी तरफ कर्मचारियों के लिए पार्किंग की मांग भी अधिक होगी। इसे ध्यान में रखते हुए बीते दिनों प्रधानमंत्री कार्यालय ने बैठक में एनडीएमसी को निर्देश दिए हैं कि वह सेंट्रल विस्टा के आसपास यातायात और पार्किंग को लेकर सर्वे करवाए।

जाम मुक्त रखने में मदद मिलेगी

नई दिल्ली रेंज के ट्रैफिक डीसीपी राजीव कुमार ने बताया कि सर्वे में न केवल सेंट्रल विस्टा के आसपास बल्कि यहां आने वाली सड़कों पर भी सर्वे होगा। इससे पता चल सकेगा कि नई दिल्ली में अभी के समय कितनी गाड़ियां आती हैं और भविष्य के लिए किस तरह की तैयारी करनी होगी। इससे एक बेहतर योजना बनेगी और नई दिल्ली को जाम मुक्त रखने में मदद मिलेगी।

तैयार होगी योजना

एनडीएमसी सूत्रों ने बताया कि सर्वे से सामने आने वाला तथ्यों के आधार पर योजना बनाई जाएगी। पार्किंग की बेहतर व्यवस्था को लेकर भी योजना तैयार होगी, ताकि नई दिल्ली में लोगों को समस्या न हो। सर्वे के लिए कंपनी का चयन किया है। डीसीपी को पत्र लिखकर सहयोग करने की मांग की है।

एनडीएमसी क्षेत्र के पास इन रास्तों का सर्वे होगा

● मिंटो रोड

● तिलक ब्रिज स्काईवॉक जंक्शन

● डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग जंक्शन

● निजामुद्दीन रोड ब्रिज जंक्शन

● लोधी रोड एवं भीष्म पितामाह रोड जंक्शन

● अरविंदो मार्ग-आईआईटी फ्लाईओवर जंक्शन

● मोती बाग मेट्रो स्टेशन

● सरदार पटेल मार्ग

● गुरुद्वारा नानकसार चौक

● हनुमान मंदिर करोलबाग

अगला लेखऐप पर पढ़ें