दिल्ली के इन इलाकों में नहीं होगी पानी की सप्लाई; जानिए जगह, वजह और समय
दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों को आगाह किया है कि इस दिन इतने घंटे के लिए शहर के कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। जानिए टाइम, लोकेशन और वजह।
दिल्ली के कुछ हिस्से में पानी की कमी होने वाली है। इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड ने पहले से आगाह किया है। दरअसल 18 सितंबर यानी बुधवार को साउथ दिल्ली में पानी की सप्लाई 12 घंटे के लिए बंद कर दी जाएगी। इसके पीछे की वजह रखरखाव से जुड़ा हुआ काम है, जो लगातार चल रहा है। इसलिए दिल्ली के इन इलाकों के लोग सावधान हो जाएं, अपने लिए पहले से अतिरिक्त पानी का भंडारण कर लें ताकि आपको पानी की समस्या से जूझना ना पड़े। साथ ही लोगों को विवेकपूर्ण ढंग से पानी का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।
इन इलाकों में पानी सप्लाई होगी बाधित
इन इलाकों में पानी सप्लाई की कमी देखी जा सकती है। इन इलाकों में ग्रीन पार्क, सफदरजंग एनक्लेव, हॉज खास, मुनिरका, किशनगढ़, मस्जिद मोड, मेहरोली का कुछ हिस्सा, आईआईटी, एम्स, सफदरजंग अस्पताल और डियर पार्क से जुड़ा हुआ इलाका है। बयान जारी करके कहा गया है कि 18 सितंबर को सुबह 10 बजे से लेकर रात 10 बजे तक बारह घंटे के लिए पानी की सप्लाई बंद रहेगी।
बोर्ड ने किया टैंकरों का इंतजाम
रखरखाव से जुड़े काम के कारण पानी की सप्लाई अगले दिन यानी 19 सितंबर की सुबह भी बाधित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने इसके लिए लोगों को आगाह किया है कि पानी का विवेकपूर्ण ढंग से इस्तेमाल करें। साथ ही इसके लिए माफी भी मांगी है, पानी की आपूर्ति बाधित होने के कारण। बयान में ये भी कहा गया है कि समस्या विकराल रूप ना ले इसके लिए उपाय भी उपलब्ध कराया गया है। बोर्ड ने कहा कि डीजेबी की हेल्पलाइन पर पानी का टैंकर कभी भी मंगाया जा सकता है।