दिल्ली में किशोरियों ने दोस्तों को बुला पार्क में दो युवकों को पिटवाया, एक की इलाज के दौरान मौत
दिल्ली के अवंतिका पार्क में घूमने गईं दो किशोरियों ने अपने कुछ दोस्तों को बुलाकर रील देखकर हंस रहे दो युवकों की पिटाई करवा दी। इस घटना में गंभीर रूप से घायल एक युवक ने सोमवार को इलाज के दौरान सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया।
दिल्ली के अवंतिका पार्क में घूमने गईं दो किशोरियों ने अपने कुछ दोस्तों को बुलाकर रील देखकर हंस रहे दो युवकों की पिटाई करवा दी। इस घटना में गंभीर रूप से घायल एक युवक ने सोमवार को इलाज के दौरान सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुरी निवासी धर्मवीर 8 जनवरी को अपने दोस्त अभिषेक के साथ अवंतिका पार्क में बैठकर इंस्टाग्राम पर रील देख रहा था। अभिषेक ने बताया कि एक मजाकिया रील देखकर वो हंसने लगे। इसी दौरान दो लड़कियां वहां से गुजरीं। उन्हें लगा कि हम उनका मजाक उड़ा रहे हैं। इस पर उन दोनों ने झगड़ना शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने पर किशोरियों ने अपने कुछ दोस्तों को भी पार्क में बुला लिया। उनमें से चार लड़कों ने धर्मवीर और अभिषेक पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। धर्मवीर की हालत गंभीर होने की वजह से उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पहले हत्या के प्रयास की धारा में केस दर्ज किया था, लेकिन धर्मवीर की मौत के बाद एफआईआर में हत्या की धारा जोड़ दी गई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसएचओ अजय कुमार यादव की टीम ने पार्क के चारों तरफ लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की। इसके बाद पुलिस ने रोहित को गिरफ्तार किया। रोहित की निशानदेही पर हमले में शामिल दो किशोरों को भी दबोच लिया। सूचना के आधार पर दोनों किशोरियों को भी मंगलवार को हिरासत में ले लिया गया है।
दयालपुर में नाबालिग को मार डाला
वहीं, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में एक नाबालिग की चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है। डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि मंगलवार रात करीब 8:30 बजे पुलिस को हमले की सूचना मिली थी। मुस्तफाबाद इलाके में रहने वाला हमजा सिलाई फैक्ट्री में काम करता था। सूत्रों के अनुसार, हमजा आरोपी की बहन से बात करता था। इसी से नाराज आरोपी किशोर ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ के अलावा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।