नोएडा एक्सप्रेसवे पर लगे हजारों के 'टपोरी' पौधे चोरी, CCTV में चोर कैद; पुलिस तक पहुंची शिकायत
नोएडा प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे को सजाने के लिए किनारे पर लाखों रुपये के महंगे पौधे लगवाए थे। इन पौधों को लगे हुए करीब एक महीना ही बीता था कि चोर उनको ले गए। पौधे चुराते समय चोर एक्सप्रेसवे पर लगे कैमरों में कैद हुए हैं।
नोएडा प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे को सजाने के लिए किनारे पर लाखों रुपये के महंगे पौधे लगवाए थे। इन पौधों को लगे हुए करीब एक महीना ही बीता था कि चोर उनको ले गए। पौधे चुराते समय चोर एक्सप्रेसवे पर लगे कैमरों में कैद हुए हैं। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने पुलिस से करीब 20 पौधे चोरी होने की शिकायत की है।
नोएडा प्राधिकरण ने एक महीने पहले एक्सप्रेसवे पर आने-जाने वाले रास्तों के किनारे पर टपोरी पौधे लगाए थे। इन पौधों को बीच में सेंट्रल वर्ज के अलावा एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ साइड में लगवाया गया था। ये पौधे 10-12 हजार से लेकर 20 हजार रुपये की कीमत के थे। जगह-जगह इन पौधों को लगवाया गया था। अब इन पौधों को चोर ले गए हैं।
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले जब प्राधिकरण के उद्यान विभाग के अधिकारी एक्सप्रेसवे पर गए तो टपोरी पौधे गायब मिले। आसपास पौधों को तलाशा गया तो वे नहीं मिले। इसके बाद उनके चोरी होने का अंदेशा हुआ। इसके बाद एक्सप्रेसवे पर लगे कैमरों की फुटेज देखी गई तो सामने आया कि एक रात कंटेनर से आए चोर इनको चुरा ले गए।
चोरों ने एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ साइड में लगाए हुए पौधों को चोरी किया। सेंट्रल वर्ज में लगे पौधों को छोड़ दिया। फुटेज सामने आने पर प्राधिकरण ने संबंधित कोतवाली में शिकायत कर दी है। पुलिस ने कंटेनर नंबर के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
टपोरी पौधे की खूबी
● ये हमें ऑक्सीजन देते हैं और कई तरह के फल-फूल, जड़ी-बूटियां और लकड़ियां भी देते हैं
● घर के आसपास पौधरोपण करने से गर्मी, भू-क्षरण, और धूल जैसी समस्याओं से बचा जा सकता है
घटना में नर्सरी वालों का हाथ होने का अंदेशा
अधिकारियों का मानना है कि रात के समय आम आदमी पौधों को चोरी करने की हिम्मत शायद नहीं करेगा। आम आदमी आएंगे तो वह गाड़ी में आएंगे। ऐसे में अंदेशा है कि पेड़-पौधों को बेचने का काम करने वाले नर्सरी वाले इनको चुरा ले गए होंगे।
नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ वंदना त्रिपाठी ने कहा, 'एक्सप्रेसवे पर लगे करीब 20 टपोरी पौधों को चोर ले गए। चोर एक्सप्रेसवे पर लगे कैमरों में कैद हुए हैं। मामले की शिकायत पुलिस से कर दी गई है।'ॉ