Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Tahir Hussan Said People Will Make me win AIMIM Candidate From Mustafabad Delhi Election 2025

जनता जिताएगी; चुनाव लड़ने पर क्या बोले जेल में बंद दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन

  • यह बात ताहिर हुसैन ने उस वक्त कही जब उन्हें कड़कड़डूमा कोर्ट से ले जाया जा रहा था। एआईएमएम ने उन्हें दिल्ली की मुस्तफाबाद सीट से उम्मीदवार बनाया है।

Aditi Sharma नई दिल्लीTue, 14 Jan 2025 04:11 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए ऑल इंडिया मजलिस- ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी से उम्मीदवार और दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन ने कहा है कि जनता उन्हें यह चुनाव जीताएगी। यह बात उन्होंने उस वक्त कही जब उन्हें कड़कड़डूमा कोर्ट से ले जाया जा रहा था। एआईएमएम ने उन्हें दिल्ली की मुस्तफाबाद सीट से उम्मीदवार बनाया है।

आज कोर्ट से बाहर आने के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वह चुनाव जीत पाएंगे तो उन्होंने कहा, इंसाफ जीतेगा, जनता मुझे जिताएगी। इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट को सोमवार को यह जानकारी दी गई ताहिर हुसैन जेल से ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।

दंगे से संबंधित हत्या के मामले में हुसैन की अंतरिम जमानत के अनुरोध वाली याचिका पर पुलिस की ओर से जवाब देते हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल चेतन शर्मा ने कहा कि ऐसे कई उदाहरण हैं जब कैदियों ने जेल से ही चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी की। विधि अधिकारी ने कहा, ‘‘सबसे ताजा उदाहरण अमृतपाल सिंह का है।’’

जस्टिस नीना बंसल कृष्णा ने मौखिक रूप से यह भी कहा कि हुसैन जेल में बैठकर नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। आरोपी की ओर से पेश वकील ने जवाब दिया कि उन्हें एक राष्ट्रीय पार्टी ने चुना है और नामांकन पत्र दाखिल करने के अलावा उन्हें चुनाव प्रचार भी करना है और अपनी संपत्ति की घोषणा भी करनी है।

उन्होंने कहा कि पिछले साल लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए राशिद इंजीनियर को निचली अदालत ने अंतरिम जमानत दी थी।

इस बात पर भी जोर दिया गया कि हुसैन मार्च 2020 से हिरासत में हैं और दो अन्य दंगा मामलों में उन्होंने संबंधित अदालतों से अंतरिम जमानत से राहत का अनुरोध किया है, जिस पर कार्यवाही जारी है। अदालत ने मामले को मंगलवार को आगे की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया।

हुसैन ने एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के टिकट पर दिल्ली के मुस्तफाबाद निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए 14 जनवरी से नौ फरवरी तक अंतरिम जमानत का अनुरोध करते हुए पिछले हफ्ते अदालत का रुख किया था। उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल करने, बैंक खाता खोलने और चुनाव प्रचार करने के लिए राहत का अनुरोध किया है। अधिवक्ता तारा नरूला द्वारा दायर आवेदन, मामले में हुसैन की लंबित जमानत याचिका का हिस्सा था।

24 फरवरी, 2020 को उत्तर पूर्व दिल्ली में हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें 53 लोग मारे गए थे और कई लोग घायल हुए थे। अभियोजन पक्ष के अनुसार, 26 फरवरी, 2020 को शिकायतकर्ता रविंद्र कुमार ने दयालपुर थाने को सूचित किया कि उनका बेटा अंकित शर्मा 25 फरवरी, 2020 से लापता है। अंकित शर्मा खुफिया ब्यूरो में तैनात थे।

आरोप है कि शर्मा का शव दंगा प्रभावित क्षेत्र के खजूरी खास नाले से बरामद किया गया था और उनके शरीर पर चोट के 51 निशान थे। हुसैन ने जमानत याचिका में कहा कि उन्होंने चार साल नौ महीने जेल में बिताए हैं। जमानत याचिका में कहा गया है कि मामले में मुकदमा शुरू हो गया है, लेकिन अब तक अभियोजन पक्ष के 114 गवाहों में से केवल 20 से ही पूछताछ की गई है।

हुसैन ने कहा कि वह लंबे समय से जेल में हैं और चूंकि कई गवाहों से पूछताछ की जानी बाकी है, इसलिए मुकदमा जल्द खत्म नहीं होगा। हुसैन की याचिका में कहा गया है कि दंगाइयों की भीड़ में शामिल रहे और हत्या के अपराध को अंजाम देने वाले कई सह-आरोपियों को उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें