Hindi Newsएनसीआर न्यूज़T2 will be closed for four to six months in next financial year dial gave reason

T2 आने-जाने वालों के काम की खबर, 4-6 महीने बंद रहेगा टर्मिनल; DIAL ने बताई वजह

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट आने-जाने लोगों के लिए काम की खबर है। अगले चार से छह महीने के लिए टर्मिनल 2 (टी2) बंद रहेगा। फिलहाल टी1 और टी2 का उपयोग केवल घरेलू उड़ानों के लिए किया जाता है।

Sneha Baluni नई दिल्ली। पीटीआईFri, 10 Jan 2025 01:33 PM
share Share
Follow Us on
T2 आने-जाने वालों के काम की खबर, 4-6 महीने बंद रहेगा टर्मिनल; DIAL ने बताई वजह

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट आने-जाने लोगों के लिए काम की खबर है। अगले चार से छह महीने के लिए टर्मिनल 2 (टी2) बंद रहेगा। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने शुक्रवार को कहा कि चार दशक पुराना टर्मिनल 2 नवीनीकरण कार्यों के लिए छह महीने बंद रहेगा। इन कार्यों के सितंबर तक पूरा होने की उम्मीद है।

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट में तीन टर्मिनल- टी1, टी2 और टी3 हैं। फिलहाल टी1 और टी2 का उपयोग केवल घरेलू उड़ानों के लिए किया जाता है। एयरपोर्ट का प्रबंधन देखने वाले डायल ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि टी2 का नवीनीकरण कार्य 2025-26 में शुरू होने वाला है और वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में इसके पूरा होने की उम्मीद है। बता दें कि वित्तीय वर्ष एक अप्रैल, 2025 से शुरू होगा।

प्रेस रिलीज में कहा गया है, 'इन सुधारों को पूरा करने के लिए टर्मिनल 2 को लगभग 4 से 6 महीने के लिए अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा। टी2 बंद होने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि नव विकसित टी1 अतिरिक्त जिम्मेदारी उठाने में सक्षम है।' टी2 का निर्माण 40 साल पहले भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने किया था।

रिलीज में बताया गया है, 'दशकों पुराने टर्मिनल को अपग्रेड किया जाएगा, जिसका मकसद यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाना और भविष्य की ग्रोथ डिमांड को पूरा करने के लिए हवाई अड्डे की क्षमता बढ़ाना है।' डायल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा कि चार दशक पुराने टी2 का नवीनीकरण समय की मांग है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रमुख बुनियादी ढांचे को अपग्रेड, परिचालन दक्षता में सुधार करके और यात्रियों की सहूलियत को बढ़ाकर यात्री अनुभव को बढ़ाया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा, 'वित्त वर्ष 2025-26 तक टर्मिनल की अनुमानित यात्री क्षमता अपने पीक पर पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में यह इनहैसमेंट (संवर्द्धन) हवाई यात्रा की बढ़ती मांग, विशेष रूप से घरेलू यात्रियों के लिए, पूरा करने में अहम होंगे।' एयरपोर्ट रोजाना करीब 1,300 उड़ानों का संचालन करता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें