Hindi Newsएनसीआर न्यूज़swati maliwal attacks on arvind kejriwal says bibhav kumar advisor of pujab cm

केजरीवाल ने अपने लाडले गुंडे बिभव कुमार को पंजाब में बड़ा इनाम दिया: स्वाति मालीवाल

आम आदमी पार्टी (आप) की बागी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर बड़ा हमला किया है। स्वाति मालीवाल ने एक पोस्ट में दावा किया है कि उन्हें पीटने के आरोपी बिभव कुमार को पंजाब में मुख्यमंत्री का मुख्य सलाहकार बना दिया गया है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Nov 2024 11:38 AM
share Share

आम आदमी पार्टी (आप) की बागी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर बड़ा हमला किया है। स्वाति मालीवाल ने एक पोस्ट में दावा किया है कि उन्हें पीटने के आरोपी बिभव कुमार को पंजाब में मुख्यमंत्री का मुख्य सलाहकार बना दिया गया है। बिभव कुमार को केजरीवाल का 'लाडला गुंडा' कहते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा कि उन्हें पीटने की वजह से यह इनाम दिया गया है। सासंद ने कहा कि अब पंजाब के डीजीपी बिभव को रिपोर्ट करेंगे। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से कहा कि उन्हें खुद को रबर स्टाम्प नहीं बनने देना चाहिए।

मालीवाल ने एक्स पर एक लंबे पोस्ट में लिखा, 'पंजाब मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार का बेशकीमती पद जो की राज्य का सबसे बड़ा प्रशासनिक पद है। पंजाब पुलिस का डीजीपी, सरकार का चीफ सेक्रेट्री अब गुंडे को रिपोर्ट कर रहे हैं। पंजाब के प्रतिभाशाली युवा देश छोड़कर जा रहे हैं और यहां गुंडों को लाखों रुपये की तनख्वाह, गाड़ियां-बंगले और नौकर चाकर दिए गए हैं।'

मालीवाल ने आगे कहा, हमारे वरिष्ठ सांसद एनडी गुप्ता जी को उनके सांसद कोटे के बंगले 10, फिरोजशाह रोड से निकालकर इस गुंडे को उनके घर में बसाया गया है। इस उम्र में उनसे उनका घर छीना गया। ये गुंडा इस घर में गैरकानूनी ढंग से रह रहा है। सांसद ने आगे लिखा, 'सवाल यह है कि जिस आदमी को सुप्रीम कोर्ट तक ने गुंडा कहा, उसको बेल की शर्तों का उल्लंघन करते हुए क्यों केजरीवाल जी द्वारा इतना बढ़ावा दिया जा रहा है। सोचिए कितने राज छुपे होंगे इस आदमी के पास।'

पंजाब के मुख्यमंत्री को टैग करते हुए मालीवाल ने उनसे रबर स्टाम्प नहीं बनने की अपील की। उन्होंने कहा, 'मैं भगवंत मान जी से पूछना चाहती हूं- अगर गुंडे पंजाब सरकार चलाएंगे, तो पंजाब की महिलायें कैसे सुरक्षित रहेंगी? आपके भी घर पर बहन बेटी हैं। एक मुख्यमंत्री को अपने आपको इस प्रकार रबर स्टाम्प नहीं बनने देना चाहिए!' गौरतलब है कि बिभव कुमार पर आरोप है कि उन्होंने 13 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में उस समय स्वाति मालीवाल पर हमला किया जब वह अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचीं थीं। मालीवाल की शिकायत पर केस दर्ज करते हुए दिल्ली पुलिस ने बिभव को गिरफ्तार किया था। कई महीनों तक जेल में रहने के बाद उन्हें जमानत पर रिहा किया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें