Hindi Newsएनसीआर न्यूज़student having suicide in noida doing Bcom from private university

नोएडा में सनसनीखेज घटना, पिता ने डांटा तो ट्रेन के आगे कूद गया छात्र; बीकॉम की कर रहा था पढ़ाई

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। पिता की डांट से नाराज एक छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। मूलरूप से सुलतानपुर का रहने वाला छात्र एक निजी विश्वविद्यालय से बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था।

Subodh Kumar Mishra भाषा, नोएडाSat, 18 Jan 2025 02:56 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। पिता की डांट से नाराज एक छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। मूलरूप से सुलतानपुर का रहने वाला छात्र एक निजी विश्वविद्यालय से बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था।

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर थाना क्षेत्र के मंडी श्याम नगर के पास बीकॉम के एक छात्र ने ट्रेन के आगे कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार सुबह घटी।

दनकौर थाने के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 25 साल का अमनदीप मिश्रा मूलरूप से सुलतानपुर का रहने वाला था। वह एक निजी विश्वविद्यालय से बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था। उन्होंने बताया कि उसने शनिवार सुबह मंडी श्याम नगर के सामने चलती ट्रेन के आगे उसने छलांग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पिता ने बताया कि उन्होंने किसी बात पर अपने बेटे को डांट दिया था और इस बात से वह नाराज था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें