Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Wrestlers candlelight protest in Delhi demanding arrest of BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh over sexual harassment allegations

दिल्ली में पहलवानों का दंगल, अब इंडिया गेट तक निकाला कैंडल मार्च; विनेश फोगाट ने कही यह बात

दिल्ली पुलिस ने इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये थे ताकि इस मार्च के दौरान कानून-व्यवस्था बनी रहे। बता दें कि कैंडल मार्च निकाले जाने से पहले जंतर-मंतर पर पहलवानों के समर्थन में भीड़ जमा थी।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 23 May 2023 08:00 PM
share Share

दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के शीर्ष पहलवानों का दंगल जारी है। इस बीच पहलवानों ने दिल्ली में कैंडल मार्च निकाला। यह कैंडल मार्च जंतर मंतर से लेकर इंडिया गेट तक निकाला गया। दिल्ली पुलिस ने इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये थे ताकि इस मार्च के दौरान कानून-व्यवस्था बनी रहे। बताया जा रहा है कि कैंडल मार्च निकाले जाने से पहले जंतर-मंतर पर पहलवानों के समर्थन में भारी भीड़ भी जुटी थी। यह लोग बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इस दौरान प्रदर्शन में बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक नजर आईं। पहलवानों के हाथ में तिरंगा और कैंडल नजर या। प्रदर्शन में कई महिलाएं भी नजर आ रही थीं , जिनके हाथ में कैंडल था। लोग यहां तिरंगा लहराकर पहलवानों के प्रति अपना समर्थन जता रहे थे। कई लोगों के हाथ में पोस्टर-बैनर भी नजर आ रहा था। कैंडल मार्च के दौरान महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि 28 मई को संसद भवन के सामने महिला महापंचायत आयोजित की जाएगी। इस महापंचायत को महिलाएं ही लीड करेंगी। विनेश फोगाट ने महिलाओं से इस महापंचायत में आने की अपील की है।

 

इस मार्च में खाप प्रतिनिधि भी हुए थे। प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को समर्थन देने के लइए पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी नजर आए। पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि हमारी बहनों का सम्मान हमारे लिए जान से भी बढ़कर है। जब तक देश की बेटियों को न्याय नहीं मिल जाता है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। कई पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 23 अप्रैल से यहां जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं। सिंह पर एक नाबालिग समेत छह महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। दिल्ली पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद के खिलाफ पिछले महीने दो प्राथमिकियां दर्ज की थीं।

विनेश फोगाट मंथरा बनकर आईं - बृजभूषण

महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने मंगलवार को एक विवादास्पद बयान में महिला पहलवानों के विरोध प्रदर्शन पर रामायण का संदर्भ देते हुए कहा, 'विनेश फोगाट उनके लिये मंथरा बनकर आ गई हैं।' आगामी पांच जून को अयोध्या में आयोजित जनचेतना महारैली में भीड़ जुटाने के उद्देश्य से जिले में जनसम्पर्क के दौरान मंगलवार को उन्होंने एक नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए कहा,महिला पहलवान विनेश फोगाट आज वही काम कर रही हैं जो त्रेता युग में मंथरा ने किया था।'    कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण ने कहा ,'' इससे पहले जंतर मंतर पर हजारों पहलवान धरना दे रहे थे और अब केवल तीन जोड़े (पति-पत्नी) बचे हैं। सातवां कोई नहीं है। जिस दिन परिणाम आएगा, हम मंथरा को भी धन्यवाद देंगे।'' 

अगला लेखऐप पर पढ़ें