Hindi Newsएनसीआर न्यूज़women premier league 2024 traffic police issue advisory know restrictions parking details

वुमेन प्रीमियर लीग: दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, किन रास्तों पर पाबंदी; कहां पार्किंग

दिल्ली पुलिस ने वुमेन प्रीमियर लीग के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। डब्ल्यूपीएल मैच 13 मार्च तक चलेंगे। ऐसे में पुलिस ने बताया है कि किन रास्तों से बचकर चलें और कहां पार्किंग मिलेगी।

हिन्दुस्तान टाइम्स नई दिल्ली Tue, 5 March 2024 01:40 PM
share Share

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार से टाटा महिला प्रीमियर लीग 2024 (डब्ल्यूपीएल) शुरू हो रहा है। इसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। डब्ल्यूपीएल मैच 13 मार्च तक चलेंगे। एडिशनल मैच 15 और 17 मार्च को होंगे। दिल्ली पुलिस ने एक्स पर लिखा, '05-13 मार्च, 2024 तक और 15 और 17 मार्च, 2024 को अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले टाटा महिला प्रीमियर लीग-2024 (डब्ल्यूपीएल) मैच के मद्देनजर, दिल्ली में ट्रैफिक डायवर्जन/प्रतिबंध प्रभावी रहेंगेगे। कृपया एडवाइजरी का पालन करें। आम जनता की सुविधा और सुरक्षा कारणों से, स्टेडियम में और उसके आसपास कुछ ट्रैफिक पाबंदियां लगाए गए हैं।'

किन सड़कों पर रहेगी पाबंदियां

एडवाइजरी के अनुसार, 'बहादुरशाह जफर मार्ग और जेएलएन मार्ग पर डायवर्जन या प्रतिबंध रहेगा। दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड तक किसी भी भारी वाहन और बसों को सड़कों पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे मैच के दिनों में शाम 4:30 बजे से रात 12 बजे तक इन सड़कों पर जानें से बचें, जब दर्शक स्टेडियम आ रहे होंगे क्योंकि तब भीड़भाड़ होने की उम्मीद है।

इन सड़कों पर रहेगा ट्रैफिक प्रतिबंध

राजघाट से जेएलएन मार्ग
जे.एल.एन. कमला मार्केट चौराहे से राजघाट तक का मार्ग
तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट तक आसफ अली रोड
रामचरण अग्रवाल चौक से दिल्ली गेट तक बहादुरशाह जफर मार्ग

स्टेडियम में कहां से मिलेगी एंट्री

- गेट 1 से 7 स्टेडियम के दक्षिणी तरफ स्थित हैं, और इन गेटों पर बहादुरशाह जफर मार्ग से एंट्री दी जाएगी।
- गेट 8 से 15 स्टेडियम के पूर्वी हिस्से में हैं, यह सड़क से सटे हैं। इन गेटों में एंट्री अम्बेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल के पास से जेएलएन मार्ग से दिया जाएगा।
- गेट 16 से 18 स्टेडियम के पश्चिमी तरफ स्थित हैं, और इन गेटों तक पहुंच पेट्रोल पंप के नजदीक बहादुरशाह जफर मार्ग से दी जाएगी।

कहां होगी पार्किंग 

- ट्रैफिक एडवाइजरी में बताया गया है कि डेसिगनेटिड लेबल वाले वाहनों के लिए स्टेडियम के पास सीमित पार्किंग है। वाहनों को अपनी विंडशील्ड पर कार पार्किंग लेबल डिस्प्ले करना होगा, लेबल पर वाहन नंबर लिखा होना चाहिए। जिन वाहनों पर वैध पार्किंग लेबल नहीं होंगे उन्हें स्टेडियम के पास पार्किंग की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- कार पार्किंग लेबल धारकों को रिंग रोड, जेएलएन मार्ग, आसफ अली रोड, या बहादुरशाह जफर मार्ग (दिल्ली गेट पर 'यू' मोड़ की अनुमति के साथ) का उपयोग करें। पार्किंग स्थल पी1, पी3 और पी4 में एंट्री की अनुमति केवल बहादुरशाह जफर मार्ग, पेट्रोल पंप के पास से दी जाएगी।
- राजघाट से आईपी तक बहादुरशाह जफर मार्ग, जेएलएन मार्ग और राजघाट से आईपी फ्लाईओवर तक रिंग रोड पर मैच के दिन वाहनों को पार्क करने पर प्रतिबंध है। इन सड़कों पर पार्क किए गए किसी भी वाहन को हटा दिया जाएगा और उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- दर्शक और बिना लेबल वाले वाहन पार्क एंड राइड सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। वे इन पार्किंग और राइड स्थलों पर जा सकते हैं या स्टेडियम तक पैदल जा सकते हैं- माता सुंदरी पार्किंग, शांति वन पार्किंग और अंडर वेलोड्रोम रोड।
- इन साइटों से बसें मैच से दो घंटे पहले अपनी सेवाएं शुरू करेंगी और मैच शुरू होने के एक घंटे बाद तक चलेंगी। खेल समाप्त होने के तुरंत बाद स्टेडियम से उनके डेस्टिनेशन के लिए बस सेवा शुरू हो जाएगी और एक घंटे तक जारी रहेगी।
- ऐप-आधारित और अन्य टैक्सी सेवाओं का उपयोग करने वाले दर्शकों को ड्रॉप-ऑफ और पिक-अप के लिए आईपी फ्लाईओवर और राजघाट क्रॉसिंग के बीच रिंग रोड पर सर्विस लेन का उपयोग करने की सलाह दी जाती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें