Hindi Newsएनसीआर न्यूज़women and two children bodies found near railway track in Narela suspected of killing them with stones

नरेला में रेलवे ट्रैक के पास महिला और 2 बच्चों का शव मिलने से सनसनी, पत्थर से कूचकर मारने का शक

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Swati Kumari लाइव हिंदुस्तान, नरेलाSat, 28 Jan 2023 05:36 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के नरेला इलाके में रेलवे ट्रैक के पास तीन शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ट्रैक के पास तीन शव पड़े देखा तो शव को कब्जे में लिया। इसमें से एक शव महिला का है, जबकि और दो बच्चों का बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

इस मामले के संबंध में रेलवे डिवीजन के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि रेलवे ट्रैक पर शव पड़े होने की खबर मिली थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जायजा लिया और तीनों शव कब्जे में ले लिए। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच बाहरी उत्तर जिला पुलिस को सौंपी गई है। पुलिस तीनों की शिनाख्त में जुटी हुई है। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें