Hindi Newsएनसीआर न्यूज़woman jumped in front of Janta Express at Palwal Railway Station

पलवल : युवती ने जनता एक्सप्रेस के आगे कूदकर किया आत्महत्या का प्रयास

हरियाणा के पलवल रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक 19 वर्षीय युवती ने प्लेटफार्म नंबर चार पर जनता एक्सप्रेस के आगे कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।...

हिन्दुस्तान टीम पलवलWed, 28 March 2018 05:47 PM
share Share
Follow Us on

हरियाणा के पलवल रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक 19 वर्षीय युवती ने प्लेटफार्म नंबर चार पर जनता एक्सप्रेस के आगे कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। वहां मौजूद आरपीएफ के जवानों ने तुरंत उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। युवती की पहचान ज्योति के तौर पर की गई है।

यात्रियों का कहना है कि अगर आरपीएफ के जवान मौके पर नहीं होते तो उसकी जान भी जा सकती थी, लेकिन समय रहते जवानों ने आनन फानन में उसे अस्पताल में दाखिल करवा दिया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

उधर, दूसरी ओर घायल युवती के पिता का कहना है कि उनकी बेटी रेलवे लाइन पार कर किसी काम से कहीं जा रही थी। इस दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे वह घायल हो गई।  

हालांकि, एएसआई प्रहलाद का कहना है कि युवती आत्महत्या करने के लिए जनता एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूद गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है

अगला लेखऐप पर पढ़ें